Nykaa IPO: दिग्गज ब्यूटी कंपनी की शेयर मार्केट में शानदार एंट्री, लिस्ट‍िंग के दिन ही मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार..

Nykaa IPO: दिग्गज ब्यूटी कंपनी की शेयर मार्केट में शानदार एंट्री, लिस्ट‍िंग के दिन ही मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार.. Nykaa IPO: Great entry in the stock market of the legendary beauty company, the market cap crossed 1 lakh crore on the day of listing ..

Nykaa IPO: दिग्गज ब्यूटी कंपनी की शेयर मार्केट में शानदार एंट्री, लिस्ट‍िंग के दिन ही मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार..

नई दिल्ली। सौंदर्य और सेहत उत्पाद बिक्री के ऑनलाइन मंच नायका Nykaa IPO के मालिकाना हक वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर, बुधवार को 1,125 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 79 प्रतिशत से अधिक के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।

कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 77.86 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 2,001 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद यह 89.24 प्रतिशत बढ़कर 2,129 रुपये हो गया। एनएसई पर यह 79.37 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,018 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 97,754.06 करोड़ रुपये रहा।

इस महीने की शुरुआत में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) Nykaa IPO के लिए 81.78 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे। 5,352 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कीमत 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article