Nursing College Scam: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंचने वाला है. एमपी के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर इस समय प्रदेश में सड़क से लेकर विधानसभा तक कांग्रेस अवाज उठा रही है. अब इस मुद्दे को NSUI नेता रवि परमार सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले हैं. नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी कर ली है. SC में वे क्लीनचिट दिए जाने वाले कॉलेजों को दोबारा जांच के दायरे में लाने की मांग रखेंगे.
MP News: Supreme Court जाएगा नर्सिंग घोटाले का मुद्दा, रवि परमार SC में दायर करेंगे याचिका#MPNews #SupremeCourt #nursingscams #mpnursingscams #mohanyadav #RaviParmar #CBI pic.twitter.com/aU6vuNTViS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 1, 2024
फर्जी निरीक्षण के आधार पर मिला स्टे
रवि परमार ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI अभी भी जांच कर रही है. इसी बीच फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कुछ नर्सिंग कॉलेज जांच पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेकर आए हैं. इसी को लेकर हम सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे और मांग करेंगे कि इन कालेजों की भी सीबीआई जांच के दायरे में लाया जाए. जिससे प्रदेश के समस्त नर्सिंग कॉलेजों की जांच निष्पक्ष हो सके.
रिपोर्ट में हैं कमियां
NSUI नेता रवि परमार ने आगे कहा कि हमारे वकील ने सुप्रीम कोर्ट के स्टे और कालेजों की निरीक्षण रिपोर्ट का परीक्षण किया. जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई, जिन कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगाई थी उस निरीक्षण रिपोर्ट में कई कमियां हैं. जिन्हें हम SC के सामने रखेंगे.
ये है पूरा मामला
अप्रैल 2023 में ग्वालियर हाईकोर्ट ने सीबीआई को 364 नर्सिंग कॉलेज की जांच करने आदेश दिए थे. जिसके बाद 56 नर्सिंग कॉलेज उसके बाद सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले आए. उसके बाद सीबीआई ने 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रिपोर्ट को 3 कैटेगिरी में बांट दिया. जिसमें 169 सूटेबल , 73 डिफिसेंट , 66 अनसूटेबल थे. इसके बाद सीबीआई ने फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की थी जिसका भी खुलासा हो चुका है. कई अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ाए थे.