Numerology: यदि आपका मूलांक है 2, तो इस उम्र में पाएंगे सफलता, अंक ज्योतिष से जानें अपना भविष्य

Numerology: यदि आपका मूलांक है 2, तो इस उम्र में पाएंगे सफलता, अंक ज्योतिष से जानें अपना भविष्य, शुभ दिन और तारीख

Mulank Ank Jyotish: मूलांक से चलेगा पता, आप किस बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित, क्या कहता है अंक ज्योतिष

Numerology: व्यक्ति के भविष्य का पता लगाने के कई तरीके हैं। कुंडली के अलावा अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरोलॉजी एक ऐसी तकनीक है जिसमें मूलांक के आधार पर व्यक्ति के भविष्य का पता लगाया जा सकता है। चलिए आज बात करते हैं मूलांक 2 (Mulank 2) की। जिसमें हम जानेंगे कि मूलांक दो वाले किस उम्र में सफलता पाते हैं। जानते हैं इनका भविष्य।

किसका होता है मूलांक 2

अंक ज्योतिष के अनुसार सारा काम मूलांक के आधार पर किया जाता है। आपको बता दें व्यक्ति की जन्मतिथि के अनुसार उसका मूलांक निकाला जाता है। इसी के आधार पर व्यक्ति का मूलांक तय होता है। मान लीजिए आपका जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 2 होगा।

मूलांक 2 का शुभ दिन

मूलांक 2 के जातकों के लिए रविवार, बुधवार और सोमवार का दिन शुभ माना जाता है। यानि इस दिन ये जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलने के चांसेंस अधिक होते हैं।

मूलांक 2 की शुभ तारीख

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 और 7 के लोग इन पर भारी पड़ सकते हैं। यानि ये इनके लिए शत्रु से कम नहीं होते। इसलिए न्यूमेरोलॉजी में इन मूलांक वालों को ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। मूलांक 2 के लिए जो भी शुभ दिन है अगर उसी दिन पर उनकी जन्म तिथि यानी 2, 11, 20 और 29 पड़ जाए तो इनकी चांदी हो सकती है। ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक 2 वाले जब उम्र के 24वें साल में प्रवेश करते हैं। इस दौरान का समय आपके लिए बेहद शुभकारी होता है। इनके लिए लकी उम्र के समय की बात करें तो इनके जीवन काल में 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56 और 74 की उम्र इनके लिए खास फल देने वाली होती है।

मूलांक 2 का शुभ रंग

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मूलांक 2 का शुभ रंग हरा, सिंदूरी, स्लेटी और सफेद रंग शुभ होता है। यानि ये जातक यदि दिए गए रंगों के कपड़े पहनते हैं तो उस दिन किए गए कामों में सफलता मिलती है।

मूलांक 2 के इष्ट

मूलांक 2 वालों के लिए भगवान शिव की पूजा करने से लाभ होता है। इतना ही नहीं यदि ये सफेद वस्तुओं का दान करते हैं तो इन्हें लाभ होता है। ज्योतिषीय सलाह लेकर ये मोती धारण कर सकते हैं।

numerology, mulank 2 charectoristics, career of mulank 2, future by numerology, astrology, mulank 2 ka bhavishya

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article