CM Rise School: सीएम राइज स्कूलों में 5 किमी के दायरे के स्कूल होंगे मर्ज, क्या शिक्षकों की पद संख्या में पड़ेगा असर

MP CM Rise School: सरकारी स्कूलों को बड़ी संख्या में मर्ज करने की तैयारी चल रही है। इसका असर शिक्षकों के पदों पर भी पड़ेगा।

CM Rise School: सीएम राइज स्कूलों में 5 किमी के दायरे के स्कूल होंगे मर्ज, क्या शिक्षकों की पद संख्या में पड़ेगा असर

MP CM Rise School: मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बड़ी संख्या में मर्ज करने की तैयारी चल रही है। सीएम राइज स्कूलों से 5 किमी के दायरे में जो भी प्राथमिक माध्यमिक स्कूल हैं, उन्हें आने वाले समय में सीएम राइज स्कूलों में मर्ज किया जाएगा।

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे शिक्षित युवाओं के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या इससे शिक्षकों की पद संख्या पर कोई असर पड़ेगा?

लिस्ट तैयार करने मांगी जानकारी

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने CM RISE SCHOOL के आसपास 5 किलोमीटर तक संचालित अन्य भी सरकारी स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों को सीएम राइज स्कूल में एडमिशन करवाने के निर्देश दिए हैं और ऐसे सभी स्कूलों की जानकारी मांगी है। ताकि इस कैटेगरी में एक लिस्ट तैयार हो सके।

इसलिए शुरु कर रहे प्रक्रिया

सीएम राइज स्कूलों के लिए प्राइवेट स्कूलों की तरह सर्व सुविधायुक्त भवन बनाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के 17 सीएम राइज स्कूलों में भवन पूर्ण होकर विभाग को शीघ्र हस्तांतरित होने वाले है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826245075141107788

प्रथम चरण के स्कूल आने वाले शैक्षणिक सत्र से पहले कम्पलीट हो जाएंगे। इन स्कूलों में स्टूडेंट के बैठने की कैपेसिटी भी अधिक है। यही कारण है कि सीएम राइज स्कूलों के आसपास के स्कूलों को इनमें मर्ज किया जाएगा।

क्या बच्चों पर पड़ेगा असर

स्कूल सीएम राइज में मर्ज होने से बच्चों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। दरअसल इसी सत्र से सभी सीएम राइज स्कूलों में बस सेवा शुरु हो गई है, जो बच्चों को घर से लाने ले जाने का काम कर रही है।

ऐसे में यदि कुछ स्कूल बंद हो भी जाते हैं तो वहां से बच्चों को सीएम राइज स्कूलों में लाने ले जाने के लिये पहले से ही नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध है।

सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य करेंगे डाटा कलेक्शन

स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्यों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ 3 अगस्त को ऑनलाइन व्हीसी के माध्यम से अलग अलग चर्चा पहले ही कर चुका है।

प्राचार्यों को निर्देश दिये गए हैं कि सभी सीएम राइज स्कूलों से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शासकीय विद्यालयों की जानकारी राज्य कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

आगामी सत्र से नये प्रवेश पर प्रतिबंध

ऐसे सीएम राइज स्कूल जिनका भवन निर्माण पूरा हुआ चुका है, उसके पांच किमी के दायरे में आने वाले सरकारी स्कूलों में नये प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे।

बता दें कि सीएम राइज स्कूल (MP CM Rise School) के आसपास अन्य सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक शालाएं ही हैं। इस प्रक्रिया में ये ही स्कूल प्रभावित होंगे।

क्या शिक्षकों की पद संख्या पर पड़ेगा असर

आने वाले एक दो साल में प्रदेशभर में बड़ी संख्या में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल सीएम राइज स्कूलों में मर्ज होना है। जो शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं, इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।

लेकिन मर्ज होने के बाद वर्ग 2 और वर्ग 3 के शिक्षकों के पद जरुर प्रभावित होंगे। ऐसे में आने वाले सालों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के कुल पदों पर इसका असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article