बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 8 हाथियों की मौत: दिल्ली से जांच के लिए बांधवगढ़ पहुंची टीम, 6 हाथियों की हालत गंभीर

MP Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की मौत: दिल्ली से जांच के लिए बांधवगढ़ पहुंची टीम

MP Bandhavgarh Tiger Reserve

MP Bandhavgarh Tiger Reserve

MP Bandhavgarh Tiger Reserve: बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में 8 हाथियों की मौत हो गई। टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

डॉक्टर्स की टीम बाकी 6 बीमार हाथियों का इलाज कर रही है. हाथियों के जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है. गश्त के दौरान दल ने हाथियों को बिना हरकत के देखा, जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई.

टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने 13 हाथियों (7 elephants died in bandhavgarh) के दल को चिह्नित किया. इस दल में बच्चे समेत नर और मादा हाथी थे. जिसमें 7 की मौत हो गई और 6 हाथी बेहोश मिले.

अधिकारियों ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया है जो जल स्रोतों, तालाबों और आसपास के खेतों में सर्चिंग कर रही है. जहर के संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का डॉग स्क्वाड भी सर्च ऑपरेशन में शामिल है.

दिल्ली से आई NTCA की टीम 

बुधवार सुबह उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन हाथियों की मौत हो गई. अब तक कुल 8 हाथियों की मौत हो चुकी है. दिल्ली से जांच के लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की एक टीम जांच के लिए बांधवगढ़ (Bandhavgarh Tiger Reserve) पहुंची है.

इससे पहले मंगलवार को 4 हाथी मृत मिले थे. फिलहाल तीन की हालत गंभीर है. दो अफसर बाकी तीन हाथियों की निगरानी कर रही है.

जहरीला पदार्थ खाने की आशंका

वन विभाग ने कोई जहरीले पदार्थ के खाने से हाथियों की मौत की आशंका जताई है. फिलहाल, वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है. यह भी कहा जा रहा है कि लंबे समय ये यहां के किसान हाथियों द्वारा धान की फसल को बर्बाद करने से परेशान थे और कई बार अपनी परेशानी वन अधिकारियों को बता चुके थे.

ऐसे में जांच का एक एंगल किसानों की ओर भी इशारा कर रहा (MP News) है.

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों की मौत: जहर खिलाने की आंशका, 7 की तबीयत बिगड़ी, वन विभाग जांच में जुटा

उमरिया के जंगल में डेरा डाले हैं हाथी

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के होकर कर्नाटक से आए ये हाथी (7 elephants died in bandhavgarh) छत्तीसगढ़ से होकर मध्यप्रदेश के बांधवगढ टाइगर रिजर्व में आ गए हैं. बताते हैं लम्बे समय से ये उमरिया के जंगलों में घूम रहे हैं तथा किसानों की धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. जिसकी शिकायत अक्सर किसान प्रशासन से करते रहते (MP News) हैं.

पार्क प्रबंधन करा रहा बीमार हाथियों का इलाज

घटना में करीब 7 हाथी बीमार बताए गए हैं. जिनका इलाज पार्क प्रबंधन (बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व) करा रहा है. जानकार बता रहे हैं कि आखिर वन विभाग एवं पार्क प्रबंधन ने किसानों की शिकायतों पर पहले से गौर क्यों नहीं किया। जिसकी वजह से ये घटना सामने आई (MP News) है.

ये भी पढ़ें: मथुरा-वृंदावन जाने वालों के लिए खुशखबरी: अब मथुरा में हाल्ट लेगी भोपाल एक्सप्रेस, दिसंबर से मिल सकती है सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article