हाइलाइट्स
-
नर्सिंग घोटाले को लेकर NSUI का प्रदर्शन
-
पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन चलाई
-
जीतू पटवारी बोले हमारा विरोध आगे भी जारी रहेगा
NSUI Protest In Bhopal: नर्सिंग कॉलेज घोटाले और नीट पेपर लीक को लेकर राजधानी भोपाल में NSUI के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने जुटे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया. इस दौरान NSUI के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए. प्रदेश भर से भोपाल पहुंचे कार्यकर्ता सोमवार सुबह करीब 10 बजे से पीसीसी के बाहर NSUI के कार्यकर्ता जुटना शुरू हो गए थे. दोपहर करीब 2 बजे सभी कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ा
रेडक्रॉश हॉस्पिटल के सामने पुलिस ने रोका
रेडक्रॉस हॉस्पिटल के पास बैरिकेड्स लगाकर पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओ को रोक दिया.इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े. जिससे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे घायल हो गए. उन्हें रेडक्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं NSUI नेता रवि परमार भी घायल हुए. प्रदर्शन से पहले मंच के सामने कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई थी. पुलिस ने कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया.
इन नेताओं की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोअर रवि परमार समेत कई NSUI छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया. प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गिरफ्तारी दी. छात्र नेता रवि परमार के साथ कई दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस खजुरी थाने लेकर गई. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और वरुण चौधरी को अलग अलग थाने ले जाया गया.
इस मामले में जानकारी देते हुए छात्र नेता रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को भोपाल में सीएम हाउस का घेराव रखा गया था, लेकिन मोहन यादव ने पुलिस को आगे कर छात्र नेताओं पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया. इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार नर्सिंग माफियाओं के साथ खड़ी है.
जीतू पटवारी बोले हमारा विरोध जारी रहेगा
इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आज हम पर जो बल प्रयोग, पानी की बौछारें और आंसू गैस का प्रयोग किया जा रहा है, उससे यह संदेश गया कि आप सभी ने भाजपा को वोट दिया, फिर भी वे आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट देंगे. हमारा विरोध युवाओं के हक के लिए जारी रहेगा. हम कल FIR दर्ज कराएंगे.