NSE BSE 23 September 2021 : सेंसेक्स 351 अंक ऊपर खुला, निफ्टी भी 17600 पार, मजबूत शुरुआत के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत के NSE BSE 23 September 2021 साथ चौथे दिन गुरुवार को बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 351 अंक के ऊपर, निफ्टभ् 17600 के पार पहुंच गया।

NSE BSE 23 September 2021 : सेंसेक्स 351 अंक ऊपर खुला, निफ्टी भी 17600 पार, मजबूत शुरुआत के साथ खुला बाजार

नई दिल्ली। बाजार की शुरुआत के NSE BSE 23 September 2021 साथ चौथे दिन गुरुवार को मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 351 अंक के ऊपर, निफ्टभ् 17600 के पार पहुंच गया।

सेंसेक्स में 0.60 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स 351.37 अंक यानि करीब 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 59,278.70 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी 115.10 अंकों (0.66 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,661.80 के स्तर पर खुला।

हरे निशान पर खुला बाजार
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 0.60 अंक की तेजी रही। जिसके साथ यह 351.37 अंक की बढ़त के साथ 59,278.70 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इसी के लगभग 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 115.10 अंकों उछलकर 17,661.80 के स्तर पर खुला।

इन शेयरों में नहीं आया कोई बदलाव
पिछले सप्ताह की बात करें तो सेंसेक्स 710 अंक यानि लगभग 1.21 फीसदी उछाल के साथ बढ़ा। शुरुआती कारोबार की बात करें तो इसमें 1398 शेयरों में तेजी आई। तो वहीं 256 शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई। 75 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई परिवर्तन नहीं आया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article