अब आपका WhatsApp अकाउंट हो जाएगा पब्लिक, 8 फरवरी से प्रभावी होंगे नए नियम

अब आपका WhatsApp अकाउंट हो जाएगा पब्लिक, 8 फरवरी से प्रभावी होंगे नए नियम

अब आपका WhatsApp अकाउंट हो जाएगा पब्लिक, 8 फरवरी से प्रभावी होंगे नए नियम

भोपाल: WhatsApp दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में शामिल है। वहीं WhatsApp ने एक बार फिर से अपने नियम व शर्तों को अपडेट कर दिया है। इस अपडेट में अब नई प्राइवेसी पॉलिसी भी शामिल है। जिसमें की यूजर डाटा को इस्तेमाल करने के तरीकों में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही WhatsApp यूजर्स को पॉप-अप मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा है कि नए नियम 8 फरवरी से प्रभावी होंगे।

दरअसल, WhatsApp द्वारा यूजर्स को भेजे जा रहे इस मैसेज में बताया जा रहा है कि WhatsApp किस तरह से यूजर डाटा का इस्तेमाल करेगा। फेसबुक से जुड़ी कंपनियां WhatsApp चैट का किस तरह इस्तेमाल कर सकेंगी। इसके साथ ही Whatsapp के इस्तेमाल के लिए इन नियमों व शर्तों को मानना पड़ेगा और अगर आपने स्वीकार नहीं किया तो आपका खाता डिलीट कर दिया जाएगा।

क्या है नई पॉलिसी में

नई पॉलिसी में व्हाट्सऐप अपने यूजर्स से लाइसेंस ले रहा है। जिसमें कहा गया है कि आप वॉट्सऐप पर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनका इस्तेमाल करने, रिप्रोड्यूस, करने, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री और ट्रांसफेरेबल लाइसेंस आप व्हाट्सऐप को देते हैं। यानी साफतौर पर कहें तो अब व्हाट्सऐप को ये अधिकार होगा कि वो आपके कंटेंट आदि का इस्तेमाल कर सके।

नई पॉलिसी में क्या है समस्या

व्हाट्ऐप की नई पॉलिसी आने से यूजर द्वारा शेयर किए गए कंटेंट पर अब एकधिकार नहीं होगा। साथ ही उसकी प्राइवेसी भी पहले की तरह नहीं रह जाएगी। क्योंकि उसमें साफतौर पर लिखा है कि व्हाट्ऐप अब यूजर का डेटा अपनी मूल कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगा। इतना ही नहीं व्हाट्ऐप अब आपके ऑनलाइन डेटा पर भी नजर रखेगा। इसमें आपका बैंक नाम, अमाउंट और डिलिवरी की जगह तक को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही व्हाट्ऐप आपके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जानकारी फेसबुक और इंस्टाग्राम तक पहुंचाएगा। नई पॉलिसी एंड्रायड और आईओएस के साथ बिजनेस अकाउंट के लिए भी बनाया गया है।

छोटे कारोबारियों की मदद के लिए नियमों में बदलाव

इस बारे में WhatsApp का कहना है कि छोटे कारोबारियों की मदद के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इस बारे में अपडेट नियमों में विस्तार से बताया गया है। इसके साथ ही इनमें प्राइवेसी को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता भी जाहिर होती है। हालांकि फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने पिछले दिनों इस बात का संकेत दिया था कि WhatsApp, इंस्टाग्राम एवं मैसेंजर को एक दूसरे के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #WhatsappPrivacy

WhatsApp की नई नीति पर सोशस मीडिया में जबरदस्त चर्चा है। Funny Memes बनाकर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्विटर पर #WhatsappPrivacy ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article