अब अपने घर के पास ही लगवा सकेंगे वैक्सीन, सप्ताह में चार दिन होगा वैक्सीनेशन

अब अपने घर के पास ही लगवा सकेंगे वैक्सीन, सप्ताह में चार दिन होगा वैक्सीनेशन

Mp Vaccination: प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान जारी, 15.79 लाख से अधिक लोगों को दी गई खुराकें

भोपाल: टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसके लिए जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0755-1075 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इन टीकाकरण केंद्रों पर सप्ताह में चार दिन शनिवार, सोमवार, बुधवार और गुरूवार को टीकाकरण किया जाएगा।

बता दें कि शुक्रवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी को ये निर्देश दिए हैं कि शहर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। सभी सेंटर्स पर हफ्ते में चार दिन शनिवार, सोमवारस बुधवार और गुरूवार को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए हेल्थ वर्कर्स के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

हर दिन 600 टीके लगाने का लक्ष्य

हर टीकाकरण सेंटर पर प्रतिदिन 600 टीके लगाने का लक्ष्य है। टीकाकरण के लिए संजीवनी क्लीनिक व अन्य अस्पतालों में भी टीकाकरण की व्यवस्था होगी। 16 जनवरी से अब तक शहर में 1 लाख 43 हजार 88 टीके लग चुके हैं. 60 साल से ऊपर के 39580 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

कम से कम 200 चालान बनाए

कलेक्टर ने बैठक में प्रत्येक जोन में मास्क न पहनने वालों पर कम से कम 200 चालान बनाने को कहा। दुकानों के सामने रस्सी बंधवाने एवं गोल घेरे बनवाने को भी कहा। निगमायुक्त कोलसानी ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर टीकाकरण से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article