UPI Payment Without Internet: आज के समय हर कोई पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस पेमेंट को करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत होती है. कई बार हम ऐसे स्तिथि में फस जाते हैं.
जहां फोन के नेटवर्क नहीं आते हैं. ऐसी स्तिथि आपके सामने कभी भी आ सकती है. आपकी इस समस्या का हल भी निकल गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई को लेकर नया फीचर पेश किया है.
इस फीचर का नाम यूपीआई लाइट एक्स है. इससे आप बिना इंटरनेट के भी 4,000 की पेमेंट कर सकते हैं.
कैसे काम करते हैं ये फीचर
UPI Lite X एक ऐसा फीचर है जो आपको बिना इंटरनेट के भी पेमेंट करने की परमिशन देती है. यह नया अपडेट ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के क्षेत्र में एक नया रेवोलूशन लाएगा. यह फीचर ख़ास तौर पर ऐसे क्षेत्रों में काम आएगा जहां इंटरनेट की परेशानी रहती है.
इससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा.
कितने पैसे कर सकते हैं ट्रांसफर
आप इस फीचर की मदद से अधिकतम 4000 तक के ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको इसके लिए यूपीआई ऐप डाउनलोड करके उसमें UPI Lite X फीचर ऑन करना होगा.
ऐसे भी कर सकते हैं पेमेंट
NPCI ने *99# नाम से एक नई सेवा शुरू की है, जिसके ज़रिए आप अपने फ़ोन पर इंटरनेट न होने पर भी पैसे भेज सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपके पास बेसिक फ़ोन भी है, तो भी आप किसी को पैसे भेजने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉलिंग ऐप खोलें बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से *99# डायल करें।
अपनी भाषा चुनें, जैसे इंग्लिश या हिंदी, और Send बटन दबाएं।
बैंक का नाम या IFSC कोड के पहले चार अंक डालें, और Send बटन दबाएं।
स्क्रीन पर पैसा ट्रांसफर के लिए “Send Money” ऑप्शन चुनें और Send बटन दबाएं।
पैसा ट्रांसफर का माध्यम चुनें, मोबाइल नंबर, यूपीआई, बेनेफिशरी, अकाउंट नंबर।
जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करने हैं, उसका IFSC कोड दर्ज करें और Send बटन दबाएं।