Tweets on Snapchat: अब Twitter यूजर्स सीधे स्नैपचैट पर शेयर कर सकेंगे अपने ट्वीट्स, जानें नए फीचर के बारे में

Tweets on Snapchat: अब Twitter यूजर्स सीधे स्नैपचैट पर शेयर कर सकेंगे अपने ट्वीट्स, जानें नए फीचर के बारे में

Directly Share Tweets on Snapchat: ट्विटर यूजर्स अब अपने ट्वीट्स (Tweets) सीधे स्नैपचैट पर शेयर कर सकेंगे। अब तक यूजर्स को अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट स्नैपचैट पर शेयर करना पड़ता था। अब सोशल मीडिया की इन दोनों कंपनियों ने मिलकर यूजर्स को ये सुविधा देने का फैसला लिया है।

दरअसल Twitter ने पिछले दिनों अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई फीचर्स पेश किए। जिनमें Tweet Fleets फीचर भी शामिल है। इस फीचर में ट्वीट की गई फोटो और वीडियो 24 घंटे के अंदर अपने आप गायब हो जाएंगे। जैसा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप स्टेटस में होता है। इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स को फोटो शेयरिंग ऐप स्नैपचैट पर डायरेक्ट ट्वीट शेयर करने की अनुमति दे दी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुविधा फिलहाल iOS यूजर्स को दी गई है। जल्द ही कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी करेगी। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी पब्लिक ट्वीट पर शेयर बटन को प्रेस करना होगा और इसके बाद स्नैपचैट आइकन सेलेक्ट करें। इसके बाद यूजर्स ट्वीट का स्नैप क्रिएट कर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

यूजर्स इसे अपने स्नैपचैट स्टोरीज में भी ऐड कर सकते हैं। बता दें कि, यह फीचर प्राइवेट ट्वीट्स के लिए सपोर्ट नहीं करेगा। ट्विटर ने ये भी कहा है कि, जल्द ही iOS यूजर्स का एक छोटा ग्रुप ट्वीट्स की इंस्टाग्राम में शेयरिंग को भी टेस्ट कर पाएगा।

कंपनी ने अपने बीटा ऐप twttr को भी बंद कर दिया है। इसे थ्रेडेड रिप्लाइज जैसे एक्सपेरिमेंट्स के लिए डिजाइन किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे कन्वर्सेशन्स को पढ़ने में दिक्कत आ रही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article