Penguin Awareness Day: वैसे तो सभी जानतें हैं कि पेंग्विन उड़ान रहित जलीय पक्षी हैं और साथ ही दुनिया की सबसे ठंडी जगह पर ही पाया जाता है.
लेकिन क्या आप जानतें हैं कि साउथ मुंबई के भायखला में दुनिया का पहला पेंग्विन रखने वाला चिड़िया घर है.
बता दें भायखला एक ऐसा चिड़ियाघर है जहां दुनिया में पहली बार पेंग्विन को लाया गया है. इस चिड़िया घर में चिली और पेरू से हमबोल्ट पेंग्विन के आठ बच्चे लाए गए हैं.
संबंधित खबर:
ऐसे की जाती है देखभाल
इस भायखला चिड़ियाघर में पेंग्विन रखने वाला देश का पहला प्राणी जू है। यहाँ पर चिली और पेरू से लाए गए हमबोल्ट पेंग्विन के आठ बच्चे रखे गएँ हैं।
जिसमें 3 नर पेंग्विन और पांच मादा पेंग्विन रहते हैं.
भायखला चिड़ियाघर मुख्य आकर्षण ये पेंग्विन हैं। यह इसलिए भी ख़ास हैं कि भारत में बाकि देशों जैसे हमेशा तापमान ठंडा नहीं रहता है और पेंग्विन बहुत कम तापमान वाले देशों में ही मिलते हैं.
संबंधित खबर:
GuruGobind Singh Jayanti 2024: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर पढ़ें उनके जीवन की अहम कविताएं
वातानुकूलित चैंबर में रहते है पेंग्विन
चिली और पेरू से लाए गए इन पेंग्विनों को चिड़िया घर में 1700 वर्ग फीट के विशेष वातानुकूलित चैंबर में रखा जाता है।
यहां एक से तीन साल उम्र तथा 1 से 2.5 किलोग्राम वजन के बीच पेंग्विन है। इन्हें प्रतिदिन एक किलो मछली खिलाई जाएगी।
जिनपर चिकित्सकों की टीम 24 घंटे निगरानी करते हैं.
ये भी पढ़ें: