अब इन इलाकों से भी उठा सकेंगे सफारी का लुत्फ, Ratapani Tiger Reserve में बढ़ाए गए 3 रूट!
वाइल्डलाइफ लवर्स हैं तो ये खबर आपके लिए हैं… हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने रातापानी सेंचुरी को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया था.. इस ऐलान के साथ ही यहां पर्यटकों के लिए कई नए बदलाव किए जा रहे हैं… चलिए जानते हैं वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए रातापानी में अब क्या-क्या बदलने वाला है.. वन विभाग यहां सफारी पाइंट 2 से बढ़ाकर 5 करने जा रहा है…. अभी रातापानी में झिरी बहेड़ा और गिन्नौरी गेट से टाइगर सफारी होती है। लेकिन अब जल्द ही नर्मदापुरम रोड पर बरखेड़ा गेट, रेहटी मार्ग पर करमई गेट और जबलपुर रोड पर स्थित घोड़ापछाड़ गेट से भी टाइगर सफारी शुरू करने की तैयारी है…. हालांकि रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में मौजूद भीमबैठका में पर्यटन की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी.. रातापानी सेंचुरी को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग लंबे समय से चल रही थी. क्योंकि यहां बाघों की संख्या ज्यादा थी, आपको बता दें कि रातापानी सेंचुरी का जंगल रायसेन और सीहोर जिले में आता है, ऐसे में यह इसी जिले में आएंगे. खास बात यह है कि यह सेंचुरी भोपाल से भी लगी हुई है, ऐसे में नई व्यवस्थाओं के बाद यहां पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या आने की उम्मीद है.