छत्तीसगढ़। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने जिले में दुकानों के खोलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया है।कलेक्टर किरण कौशल ने जारी आदेश में लिखा कि अब आज से दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। अब जिले में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।
सख्ती से पालन कराने की कवायद शुरू कर दी
जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कलेक्टर ने कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराने की कवायद शुरू कर दी है। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घरों से बाहर निकलने पर कार्रवाई के साथ-साथ होम क्वारेंटाइन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए आदेश दिए हैं।
दुकानों के समय में परिवर्तन किया
कलेक्टर ने जारी आदेश में लिखा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस एक संक्रमण बीमारी है। इस बीमारी से पूरे भारत समेत पूरे विश्व के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। स्वास्थ्य की दृष्टि को ध्यान में एक बार फिर दुकानों के समय में परिवर्तन किया गया है।
पॉजिटिव प्रकरण में लगातार वृद्धि हो रही
कलेक्टर ने लिखा वर्तमान में कोरबा जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव प्रकरण में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए कई प्रकार के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना प्रकरण के लगातार वृद्धि को देखते हुए कोरबा जिले सभी कार्यालय / प्रतिष्ठान/ व्यवसाय/ संस्थान/ दुकानों की शर्तों का पालन करने की स्थिति में व्यवसाय दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में परिवर्तन किया है।
दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी
कलेक्टर ने लिखा समस्त प्रकार के आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें तथा कॉलोनी की दुकान और आवासीय परिसरों में आवश्यक सामग्री के विक्रय करने वाली दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक रेस्टोरेंट/ होटलों में टेक अवे डाइनिंग/ होम डिलीवरी हेतु खुले रहेंगे।
सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक योग संस्थान/ व्यायाम शाला यानि जिम खुलेंगे।