Corona In Bhopal: अब व्हाट्सएप पर मिलेगी अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी, मंत्री सारंग ने जारी किया नंबर…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कई परिवार उजाड़ दिए। कई मरीजों को समय पर ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड नहीं मिल पाए। इस कारण कई मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब सरकार लगातार कोरोना मरीजों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं बना रही है। अब मरीजों को बेड की किल्लत से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर की मदद से लोग व्हाट्सएप पर ही जान सकेंगे कि किस अस्पताल में बेड खाली हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज दोपहर मीडिया से चर्चा की। मीडिया में चर्चा करते हुए मंत्री सारंग ने कहा भोपाल समेत सभी जगह पर सभी कोरोना मरीजों को बराबर इलाज मिल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्हाट्सएप पर बेड की जानकारी मिलने को लेकर मंत्री ने कहा हमने अब एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया है। जिससे अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी मिल सकती है। मंत्री सारंग ने कहा कोरोना के मरीजों को हर तरह की सुविधा मिल सके इसके लिए हम कटिबद्ध हैं। हमारा प्रयास है कि हम अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ना फैले इसके लिए पूरे प्रदेश में कील कोरोना अभियान चलाया जा रहा है।
गांवों के दौरे कर रहे हैं मंत्री…
जिसके लिए मैं खुद लगातार दौरे कर रहा हूं। आज भी मैं सीहोर का दौरा करने जा रहा हूं। जिसको लेकर कील कोरोना अभियान की समीक्षा करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मंत्री बोले हमने तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रीटमेंट कैसे किया जाए और बच्चों को संक्रमण से कैसे बचाया जाए इन सभी चीजों पर प्लान तैयार किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने खूब तबाही मचाई है। अब तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। बता दें कि प्रदेश में 25 दिनों से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके बाद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,598 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,60,712 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 90 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,334 हो गयी है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 1706 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1561, ग्वालियर में 987 एवं जबलपुर में 825 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,60,712 संक्रमितों में से अब तक 5,51,892 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,02,,486 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 4,445 रोगी स्वस्थ हुए हैं।