Women's Day 2021: अब बुरखे और हिजाब पहनना पब्लिक प्लेस पर नहीं होगा लीगल, इस देश ने बनाया नया नियम

Women’s Day 2021: अब बुरखे और हिजाब पहनना पब्लिक प्लेस पर नहीं होगा लीगल, इस देश ने बनाया नया नियम

image source- FT

बर्लिन।(एपी) स्विटजरलैंड के लोगों ने देश में कुछ (Women’s Day 2021)मुस्लिम महिलाओं के हिजाब और बुर्के से चेहरा ढंकने तथा प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले नकाबों पर पाबंदी लागने के प्रस्ताव को रविवार को कुछ छूटों के साथ मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के एक मतदान के दौरान मंजूर होने के बाद रेस्त्रां, खेल के मैदानों, सार्वजनिक परिवहन साधनों या सड़कों पर चलते समय चेहरा ढंकने पर पाबंदी लग जाएगी।

कुछ छूटों के साथ दे दी गई मंजूरी

स्विटजरलैंड के लोगों ने देश में कुछ मुस्लिम महिलाओं के (Women’s Day 2021) हिजाब और बुर्के से चेहरा ढंकने और प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले नकाबों पर पाबंदी लागने के प्रस्ताव को रविवार को कुछ छूटों के साथ मंजूरी दे दी। हालांकि, धार्मिक स्थलों पर जाते समय चेहरा ढंकने और स्वास्थ्य कारणों, जैसे कि कोविड-19 से बचाव के दौरान मास्क पहनने की छूट रहेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password