Disease 'X': जल्द आ सकता है कोरोना से 7 गुना ज्यादा खतरनाक वायरस, WHO ने जारी किया अलर्ट

नई डिसीज एक्स से पांच करोड़ लोगों की मौत होने की संभावना है जो  कोरोना से 20 गुना से ज्यादा खतरनाक होने वाली है।

Disease 'X': जल्द आ सकता है कोरोना से 7 गुना ज्यादा खतरनाक वायरस, WHO ने जारी किया अलर्ट

Disease 'X': वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां पर बीते साल पहले भयंकर तबाही मचाई थी वहीं पर उस खतरनाक दौर को याद कर हर कोई सिहर जाता है। एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी करते हुए नए वायरस एक्स (X) का खुलासा किया है। जिसे कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है।

जानिए क्या है WHO का अलर्ट

यहां पर डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने अपने खुलासे में कहा. नई डिसीज एक्स से पांच करोड़ लोगों की मौत होने की संभावना है जो  कोरोना से 20 गुना से ज्यादा खतरनाक होने वाली है।यह डिसीज एक्‍स कभी भी दस्तक दे सकती है और इससे महामारी की आशंका है. जिसमें लाखों लोगों की मौत होने की संभावना है।

इतना ही नहीं, एक्‍सपर्ट्स ने इस नई बीमारी को लेकर कहा है कि ऐसा माना जा रहा है कि डिसीज एक्‍स के कारण स्‍पैनिश फ्लू जैसी तबाही हो सकती है। इसमें साल 1918-20 के दौरान दुनिया भर में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। खतरे से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने वैक्‍सीन बनाने पर काम शुरू कर दिया है।

नई बीमारी से बचाव की कही बात

यहां पर नई बीमारी एक्स से बचाव रखना हर किसी के लिए जरूरी है ये सभी संक्रामक रोग हैं और यही महामारी का कारण बनेंगे. इसमें नई बीमारी एक्‍स के अलावा इबोला वायरस, मारबर्ग, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, कोविड-19, जीका, मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम आदि शामिल हैं।

बताया जा रहा है, कोरोना से पहले से ही यह बीमारी एक्स मौजूद थी इसे कोरोना कहां गया है एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस शब्‍द को इसलिए इस्‍तेमाल किया जाता है कि क्योंकि जैसे ही बीमारी का पता चलेगा, उसे वह नाम दे दिया जाएगा. यह एक प्रकार का प्‍लेसहोल्‍डर है; चिकित्‍सा विज्ञान में अज्ञात बीमारी के लिए एक्स को इस्‍तेमाल में लाया जाता है। जैसे ही अगली बार किसी नई बीमारी का पता चलेगा तो उसका नाम एक्स से बदल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Asian Games 2023: मेडल से चूंकि भवानी देवी, तलवारबाजी में शानदार शुरूआत के बावजूद क्वार्टर फाइनल में हारी

October Grah Gochar 2023: अक्टूबर में ये ग्रह मचाएंगे उठा-पटक, इन 6 ग्रहों की बदलेगी चाल

World Cup 2023: पाकिस्तान की चिंता हुई खत्म, खिलाड़ियों को भारतीय वीजा हुआ जारी, ICC ने दी जानकारी

Surat Diamond Viral Video: जब सड़क बिखरे हीरे बटोरने लगी ऐसी होड़, सच्चाई सामने आई तो उड़े होश

MP Elections 2023: शिवराज सरकार की बड़ी बैठक आज, कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Disease X, WHO, Covid pandemic, WHO Expert Panel, health Expert, disease, what is disease x, monetary resources, who, bingham, financial resources, urban areas

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article