Farmers Protest: अब होगी देश में हल क्रांति, 40 लाख ट्रैक्टरों से होगा आंदोलन : राकेश टिकैत

अब होगी देश में हल क्रांति, 40 लाख ट्रैक्टरों से होगा आंदोलन : राकेश टिकैत, Now there will be plow revolution in the country, 40 lakh tractors will be agitated in farmers protest: Rakesh Tikait

Farmers Protest: अब होगी देश में हल क्रांति, 40 लाख ट्रैक्टरों से होगा आंदोलन : राकेश टिकैत

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की ‘‘खामोशी’’ इशारा कर रही है कि सरकार किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के खिलाफ कुछ रूपरेखा तैयार कर रही है। सरकार और किसान यूनियनों के बीच बातचीत का दौर थम जाने पर उन्होंने कहा कि फिर से बात करने का प्रस्ताव सरकार को ही लाना होगा। कानून वापस नहीं तो घर वापसी भी नहीं। देश का विपक्ष कमजोर है, इसलिए कृषि कानून पास हो गए। अब देश में हल क्रांति होगी और 40 लाख ट्रैक्टरों से आंदोलन होगा।

किसान खेती भी देखेगा और आंदोलन भी करेगा

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बिजनौर के अफजलगढ़ में पत्रकारों से कहा, ‘‘15-20 दिनों से केंद्र सरकार की खामोशी से संकेत मिल रहा है कि कुछ होने वाला है। सरकार आंदोलन के खिलाफ (Farmers Protest) कुछ कदम उठाने की रूपरेखा बना रही है।’’ टिकैत ने कहा, ‘‘समाधान निकलने तक किसान वापस नहीं जाएंगे। किसान भी तैयार है, वह खेती भी देखेगा और आंदोलन भी करेगा।

लालकिले के चक्रव्यूह में भी फंसाया 

सरकार को जब समय हो वार्ता कर ले।’’ टिकैत ने कहा कि 24 मार्च तक देश में कई जगह महापंचायत की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान लालकिला परिसर में हुए बवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि ये सारा बखेड़ा सरकार ने खड़ा किया। तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा जगह-जगह अपनी खड़ी फसल नष्ट कर देने संबंधी सवाल पर टिकैत ने कहा, ‘‘भाकियू तो किसानों को बता रही है कि अभी ऐसा समय नहीं आया है लेकिन सरकार किसान को ऐसा कदम उठाने से रोकने के लिए कोई अपील क्यों नहीं कर रही है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article