AIIMS News: एम्स में PhD के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, जानें किस आधार पर होगा चयन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने व्यापक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यहां पीएचडी चयन प्रक्रिया खत्म करने।

AIIMS News: एम्स में PhD के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, जानें किस आधार पर होगा चयन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने व्यापक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यहां पीएचडी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में साक्षात्कार खत्म करने और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन का प्रस्ताव रखा है।

प्रशासन ने संस्थान में उच्च स्तरीय अनुसंधान के लिए, प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलो (पीएमआरएफ) योजना की तरह 40-50 पीएचडी संस्थान फेलोशिप शुरू करने और इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है जो एम्स तथा भारत सरकार की वैधानिक समितियों से आवश्यक अनुमोदन के अधीन है। ये पीएचडी चयन प्रक्रिया और फेलोशिप प्रदान करने के संबंध एम्स प्रशासन द्वारा मंगलवार को सुझाए गए सुधारों का एक हिस्सा हैं।

मंगलवार को जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास की संकाय, पीएचडी छात्रों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत के दौरान सुझाव दिया गया है कि एम्स-नयी दिल्ली में पीएचडी के लिए चयन प्रक्रिया और इंस्टीट्यूट फेलोशिप प्रदान करने में सुधार की तत्काल आवश्यकता है।

ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘चयन प्रक्रिया पूरी तरह वस्तुनिष्ठ, पारदर्शी होनी चाहिए और लिखित परीक्षा (एमसीक्यू और ओएससीई/ओएसपीई) पर आधारित होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर कोई साक्षात्कार नहीं होना चाहिए।’’

अनुसंधान को बढ़ावा देना समय की मांग

एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने अपने आदेश में कहा है कि संकाय सहित अन्य से पता चला कि पीएचडी और अवार्ड ऑफ इंस्टीट्यूट फेलोशिप के लिए चयन प्रक्रिया में सुधार की तत्काल आवश्यकता है। साथ ही एम्स में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए भी यह समय की मांग है। साथ ही, यह बात भी सामने आई कि एम्स में मेधावी पीएचडी छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए इन हाउस फंडिंग तंत्र को विकसित किया जाए।

प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलो के तहत 200 करोड़ का इंतजाम

एम्स में उच्च प्रभाव अनुसंधान को सक्षम करने के लिए छात्रों और पुरस्कार संस्थान फेलोशिप की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए 40-50 पीएचडी शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। संस्थान फेलोशिप, को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलो (पीएमआरएफ/PMRF) योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी।
मसौदा तैयार, जल्द होगा लागू
पीएचडी के लिए चयन प्रक्रिया में प्रस्तावित संशोधनों का एक मसौदा तैयार किया गया है। शैक्षणिक अनुभाग को इसके तुरंत जांच के लिए कहा गया है। इन प्रस्तावित सुधारों के शीघ्र कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारी परिषद, शैक्षणिक समिति, स्थायी वित्त समिति सहित अन्य से आगे विचार-विमर्श करने को कहा गया है।
पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा साल में दो बार
डीएम/एमसीएच के साथ देश के विभिन्न केंद्रों पर पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह वस्तुनिष्ठ, पारदर्शिता होनी चाहिए और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। इसके लिए किसी भी स्तर पर कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

ये भी पढ़ें :

Jharkhand News: बिंदी लगाकर स्कूल गई छात्रा को टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत में आकर छात्रा ने दी जान

Panchayat Elections: बंगाल में टीएमसी का दबदबा कायम, जानें अन्य पार्टियों का क्या है हाल

Indore News: महिला को आम खाना पड़ा महंगा, परिजनों का आरोप, आम में था जहरीला पदार्थ

RRR 2 Update: जल्द शुरू होगी फिल्म RRR की शूटिंग, एसएस राजामौली नहीं होगे डायरेक्टर

Ayurvedic Herbs to Boost Immunity: मानसून में रहना चाहते है सेहतमंद, ये 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां बढ़ाएगी आपकी इम्यूनिटी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article