अब इस तरीके से भी रुकेगी Pregnancy जिसकी हो रही है चर्चा

अब इस तरीके से भी रुकेगी Pregnancy जिसकी हो रही है चर्चा Now the pregnancy will stop in this way too, which is being discussed sm

अब इस तरीके से भी रुकेगी Pregnancy जिसकी हो रही है चर्चा

प्रेगनेंसी न चाहने वाली औरतों में देखा गया है कि वो अक्सर इंटकोर्स के बाद कॉन्‍ट्रासेप्टिव पिल्‍स लेती है। अगर बात कि जाए कोई महिला इंटकोर्स (Female Intercourse) के समय दवा लेना चाहे तो अभी ऐसी कोई दवा बाजार में नहीं आई है। अभी हाल ही में हुए एक अध्यन में कुछ बातें निकलकर आई है।

प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है

हर एक औरत के लिए मां बनने का एहसास बड़ा ही सुखद रहता है, लेकिन कभी-कभी महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं रहती है जिससे की उनके लिए समस्याए बड़ जाती है। हालाकिं मार्केट में इस तरह की कई गर्भनिरोधक टेवलेट मिलती है ,जिससे प्रेगनेंसी (Pregnancy) को रोका जा सकता है। लेकिन ये दवाइए सेक्स के बाद ही ली जाती है। सोचिए अगर कोई ऐसी दवा मिले जो सेक्स करने से पहले खाई जाए और उससे प्रेगनेंसी (Pregnancy)रुक जाए। एक स्टडी के अनुसर इस बात की संभावना सच हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसी दवा मार्केट में आ सकती है जिसे सेक्स करने से पहले लेने से प्रेगनेंसी (Pregnancy) को 3 से 5 दिनों को रोका जा सकता है।

अभी फ़िलहाल में प्रेगनेंसी (Pregnancy) को रोकने के लिए यूलिप्रिस्टल एसीटेट ट्रस्टेड सोर्स (Ulipristal Acetate Trusted Source) (यूए), लेवोनोजेस्ट्रेल और साइक्लो-ऑक्सीगैनीज-2 (COX-2 ) दवाओं को इमरजेंसी अप्रूवल दिया गया है।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी की है जिसमे यूए और COX-2 मेलॉक्सिकैम से बनी नई प्रेगनेंसी (Pregnancy) रोकने की दवा को सबसे सेफ माना गया है। अभी तक जो गर्भनिरोधक गोलिया इस्तमाल की जाती है उनका इस्तेमाल प्रतिदिन करना पड़ता है। जबकि इमरजेंसी कॉन्‍ट्रासेप्टिव टेबलेट का इस्तमाल सेक्स करने के बाद करना होता है। लेकिन ऐसी को दवा नहीं है जो सेक्स करने के वक़्त दी जाए।इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी बहुत सारी महिलाएं है वो चाहती है की जब वो सेक्सुअली एक्टिव हो उसी टाइम वो गर्भनिरोधक गोली ले रोज -रोज उन्हें ये गोली न खानी पड़े।

6 महिलाओं का ओव्यूलेशन रुक गया

सेक्स के वक़्त गर्भनिरोधक दवा लेना कितनी कारगर है इस पर शोध किया गया है। जिसमे 18 से 35 वर्ष की नौ महिलाओं को शामिल किया गया।जिसमे उनके दो महीने के पीरियड्स के समय जब महिलाओं का ल्यूटियल सबसे अधिक रहता है उसी समय उन्हें 30 ग्राम यूलीप्रिस्टल एसीटेट (ulipristal acetate) और 30 ग्राम मेलोक्सीकैम का इस डोज दिया गया। उसके बाद उनके हार्मोन्स को मापा और ल्यूटियल में हुए परिवर्तन को जानने के लिए अल्ट्रासाउंड स्कैन का रिव्यू किया। इस स्टडी में ये पता लगाया गया की महिलाओं में ओव्यूलेशन होता है या नहीं और इसका परिणाम आया की दो दवाइयां एक साथ लेने से 9 महिलाओं में से 6 महिलाओं का ओव्यूलेशन रुक गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article