Breathing Phone Lock: अब सांसों को पहचानकर खुलेगा फोन का लॉक, जानिए कैसे

Breathing Phone Lock: आज कल हर फोन में फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक जैसे फीचर्स आगएं हैं. लेकिन अब आपकी साँसों से भी फोन अनलॉक हो सकता है.

Breathing Phone Lock: अब सांसों को पहचानकर खुलेगा फोन का लॉक, जानिए कैसे

Breathing Phone Lock: आज कल हर फोन में फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक जैसे फीचर्स आगएं हैं. ये फीचर्स फोन की सिक्यूरिटी को सुनिश्चित करने के लिए दिए जाते हैं.

कई बार इन लॉक को भी तोड़ कर धोखा-धड़ी हो जाती है. लेकिन अब इसका भी तोड़ निकाल लिया है.

जानकारी के अनुसार अब आपकी साँसों से भी फोन अनलॉक हो सकता है.जी हाँ आपने सही पढ़ा अब आप अपनी साँसों के जरिए भी फोन अनलॉक कर सकेंगे.

संबधित खबर:

Juice Jaking Scam: कहीं आप भी तो नहीं करते पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से फ़ोन चार्ज, तो हो जाएं सावधान

फेसलॉक और फिंगरप्रिंट भी कारगार नहीं

पहले जब स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स दिए जाते थे. जिससे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले उनके फोन की सुरक्षा को लेकर सुनिश्चित हो जाते थे.

मानते थे कि इन सिक्योरिटी पासकोड्स को कोई तोड़ नहीं सकता. लेकिन समय के साथ फेसलॉक तोड़ने के लिए उस व्यक्ति की फोटो दिखाकर फोन को अनलॉक कर लिया जाता है.

तो कभी सोते हुए व्यक्ति की ऊँगली लगाकर उसका फोन अनलॉक कर लिया जाता है.

संबधित खबर:

Digital Arrest Scam: भूल कर भी न उठाएं अनजान वीडियो कॉल, नहीं तो हो सकतें हैं ठगी का शिकार

अब सांस से होगा अनलॉक

अब फेसलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे सिक्योरिटी सिस्टम के अलावा एक नया लॉक सिस्टम आया है.

जिसमें आप सांस लेकर अपने फोन को अनलॉक कर सकेंगे। इस लॉक सिस्टम का बड़ा फायेदा यह होगा की कोई भी आपके फोन के लॉक को तोड़ नहीं पाएगा.

लेकिन अगर किसी व्यक्ति आकस्मिक मौत हो जाने पर अगर उसके फोन में ये लॉक लगा है तो वह लॉक उस व्यक्ति की साँसों से ही खुल पाएगा.

IIT चेन्नई के प्रोफेसर ने किया प्रयोग

बता दें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई के महेश पंचाग्नुला और उनकी टीम द्वारा हाल ही में एक प्रयोग किया गया था.

यह प्रयोग में एयर प्रेशर सेंसर के लिए जुटाए गए ब्रिदिंग डाटा के साथ किया गया है। टीम का लक्ष्य इस ब्रिदिंग डाटा की मदद से सिर्फ एक एआई मॉडल तैयार करना है.

सान की नाक, मुंह, गले से सांस अंदर जाते हुए जो टर्ब्युलेंस पैदा होता है उसके पैटर्न को यह बखूबी पहचान सकता है.

यह एआई मॉडल व्यक्ति की सांस के डाटा को 7 फीसदी सटीकता के साथ एनालाइज करके वेरिफाई करेगा.

यह ऐनेलाइजर  व्यक्ति के सांस को एनालाइज करके पहचानेगा कि यह सांस फोन के मालिक की है की नहीं.

ये भी पढ़ें:

Mohan Yadav Cabinet Meeting: MP मोहन कैबिनेट के फैसलेः 5 नए मेडिकल कॉलेज में सीधी भर्ती को हरी झंडी, पिछड़े जिलों में सड़कों-पुलों के लिए 900 करोड़ मंजूर

MP Nursing College Fraud: नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI ने पेश की 308 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट, अगली सुनवाई 23 जनवरी को

GuruGobind Singh Jayanti 2024: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर पढ़ें उनके जीवन की अहम कविताएं

Indore News: तेंदुए की दहशत से इंदौर की 2 सॉफ्टवेयर कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए जारी की एडवाइजरी

MP High Court Jabalpur: हलफनामा देने के बावजूद भी 6 महीने में नहीं किया आदेश का पालन, सुनवाई आज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article