Advertisment

Delta Plus Variant: अब कोरोना का डेल्टा वैरिएंट मचा रहा हड़कंप, 4 राज्‍यों में फैला कोरोना का जानलेवा नया वायरस

Delta Plus Variant: अब कोरोना का डेल्टा वैरिएंट मचा रहा हड़कंप, 4 राज्‍यों में फैला कोरोना का जानलेवा नया वायरस, Now the Delta Plus Variant of Corona is causing a stir deadly new virus spread in 4 states

author-image
Shreya Bhatia
Delta Variant: दुनिया में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से हड़कंप, WHO ने कहा-‘नजदीक दिख रहा तबाही का मंजर’

नई दिल्‍ली। देश में एक ओर जहां कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से कम हो रहे हैं तो दूसरी ओर कोरोना का डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट (Corona Delta Plus Variant) चिंता बढ़ा रहा है। इस जानलेवा वैरिएंट के मामलों में अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार कोरोना का यह खतरनाक वैरिएंट अब 4 राज्‍यों में फैल चुका है। इन राज्‍यों में अब तक इसके कुल 40 मामलों की पुष्टि हुई है। ये राज्‍य हैं- तमिलनाडु, केरल, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश। सूत्रों का कहना है कि यह वैरिएंट लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisment

कितना खतरनाक है नया वैरिएंट

नए वेरिएंट की गंभीरता को लेकर एम्स के निर्देशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इस वेरिएंट से भारत में मौजूद मोनोक्लोनल एंटीबाडी काकटेल के प्रभाव को झटका लग सकता है। हालांकि ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट कितनी घातक हो सकती है, अभी तक इसका कोई संकेत नहीं मिला है। इस लिए चिंता की कोई बात नहीं है। लोग नए वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन वे ज्यादा खतरनाक स्थिति में नहीं जाएंगे।

भारत के अलावा और कहां पाया गया?

कोरोना वायरस का ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट भारत के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस में मिला है। ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट के मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव तथा केरल और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मिले हैं।  स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के बारे में एक परामर्श जारी किया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल को इस मुद्दे पर पहल की शुरुआत करनी चाहिए। अभी संख्या के लिहाज से यह काफी छोटा दिखता है और हम नहीं चाहते कि इसमें वृद्धि हो। भूषण ने कहा था कि मोटे तौर पर दोनों भारतीय टीके - कोविशील्ड और कोवैक्सीन - डेल्टा स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं, लेकिन वे किस हद तक और किस अनुपात में एंटीबॉडी बना पाते हैं, इसकी जानकारी बहुत जल्द साझा की जाएगी।

Advertisment
News coronavirus madhya pradesh England Corona Cases International News Corona new variant third wave of corona third wave of covid-19 in india World Hindi News World News in Hindi 3rd wave covid countries 3rd wave of corona in india 3rd wave of covid means 3rd wave of covid-19 in india coronavirus 3rd wave india Delta plus Delta Plus Variant what is 3rd wave of covid Britain britain corona update britain covid second wave british opposition party british pm boris johnson corona delta variant corona delta variant in britain Corona in britain latest news coronavirus Delta variant covid in britain latest covid in britain news Delta variant coronavirus Delta variant of coronavirus lockdown in britain latest news UK United Kingdom United Kingdom united-kingdom world hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें