Nyota Bhojan: अब छात्रों को मिलेगा मन मुताबिक भोजन, न्योता भोजन को लेकर आदेश जारी

Nyota Bhojan: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब से न्योता भोजन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चों को मध्यान भोजन की जगह विशेष पकवान दिया जाएगा.

Nyota Bhojan: अब छात्रों को मिलेगा मन मुताबिक भोजन, न्योता भोजन को लेकर आदेश जारी

हाइलाइट्स 

  •  छात्रों को मिलेगा मन मुताबिक भोजन 
  • स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया आदेश
  •  बच्चों से पूछी जाएगी पसंद 

Nyota Bhojan: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब से न्योता भोजन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चों को मध्यान भोजन की जगह विशेष पकवान दिया जाएगा.

जिससे अब आम व्यक्ति सामान्य स्कूलों में छात्रों को खाना खिला सकेंगे.

इसके साथ ही अब से छात्रों से पूछकर मेन्यू तैयार(Nyota Bhojan) किया जाएगा. बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर पहल की है.

संबंधित खबर:

Chhattisgarh Board: छत्‍तीसगढ़ माशिमं की परीक्षाएं 1 मार्च से, जारी हेल्‍पलाइन नंबर से छात्रों को मिलेगी मदद

  छात्रों को करा सकेंगे भोजन 

इस आदेश के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति छात्रों को भोजन कराना चाहते हैं. तो अब छात्रों के लिए संबंधित व्यक्ति और संस्था भोजन आयोजित कर पाएंगे.

लेकिन जिस दिन इस न्योता भोजन का आयोजन होगा उस दिन मध्यान भोजन नहीं रखा जाएगा. जिससे व्यक्ति या संस्था द्वारा विभिन्न त्योहारों, वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भोजन करा सकतें हैं.

   ये भोजन कर सकतें है प्रदान 

इस न्योता भोजन के अंतर्गत संबंधित व्यक्ति गाइडलाइन के मुताबिक छात्रों को पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन,फल या अंकुरित अनाज भोजन में प्रदान कर सकतें हैं.

इसके अलावा भोजन में मौसम के हिसाब (Nyota Bhojan) से भी फलों और सब्जियों तथा अन्य अनाज दे सकतें हैं. न्योता भोजन में खाना परोसने से पहले स्कूलों  शिक्षकों तथा रसोइयों द्वारा इसकी जांच की जाएगी.

इस गाइडलाइन में छात्रों को गरम भोजन प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. साथ अगर संबंधित व्यक्ति पैक्ड फ़ूड लाते हैं तो इस स्थिति में उस खाने की एक्सपायरी डेट और अन्य चीजों की जांच की जाएगी.

न्योता भोज कराने वाले व्यक्ति अथवा संस्था बच्चों से बच्चों की पसंद भी पूछ सकते हैं। बच्चों से भोजन संबंधित उनकी रुचि जानकार मेन्यू तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article