Advertisment

अब एक साथ 4 डिवाइस में चलाएं WhatsApp, मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी

अब एक साथ 4 डिवाइस में चलाएं WhatsApp, मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी Now run WhatsApp in 4 devices simultaneously, there will be no need of internet in mobile nkp

author-image
Bansal Digital Desk
अब एक साथ 4 डिवाइस में चलाएं WhatsApp, मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी

नई दिल्ली। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाते रहता है। ताकि उन्हें और ज्यादा सहूलियत मिल सके। इसी कड़ी में अब कंपनी ने मल्टी-डिवाइस फीचर को लॉन्च किया है। इसकी मदद से कोई भी यूजर अब एक साथ चार डिवाइस में व्हाट्सएप यूज कर पाएगा। खास बात यह है कि इस फीचर को अपने लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को अपने फोन को लगातार इंटरनेट से कनेक्ट नहीं करना पड़ेगा।।

Advertisment

बिना इंटरनेट भेज सकते हैं मैसेज!

यानी इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप वेब यूजर्स स्मार्टफोन के बिना इंटरनेट कनेक्शन पर मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा। इसके बाद ही वे इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां भी आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन दिया जाता है। अगर आप भी बीटा संस्करण में शामिल होना चाहते हैं और स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको बस एक बार व्हाट्सएप वेब, डेस्कटॉप या पोर्टल से लिंक करना होगा।

 Whatsapp new updat

बीटा प्रोग्राम क्या है?

इसके बाद आप बिना स्मार्टफोन के भी अपने व्हाट्सएप वेब को एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको बस कुछ बदलाव करने होते हैं। मल्टी-डिवाइस फीचर के बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें। होम पेज के ऊपरी दाएं कोने में तीन-बिंदु दिखेंगे, उसके अंदर मेनू पर जाएं। इसके बाद लिंक्ड डिवाइसेस पर टैप करें। यहां आपको व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस बीटा के बारे में जानकारी दिखेगी। नीचे ज्वाइंन बीटा प्रोग्राम दिखेगा। अगर आप शामिल होना चाहेत हैं तो उस पर टैप करें।

 Whatsapp new updat

दोनों डिवाइस एक साथ कनेक्ट हो जाएंगे

इसके बाद लैपटॉप, डेस्कटॉप या टैबलेट पर व्हाट्सएप खोलें। स्मार्टफोन पर स्कैनर के माध्यम से डिवाइस पर क्यूआर कोड को स्कैन करें। स्कैन करने के बाद दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएंगे और व्हाट्सएप वेब संदेशों को सिंक्रोनाइज करेगा। एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद उपयोगकर्ता व्हाट्सएप वेब के माध्यम से संदेश भेज और प्राप्त करसकेगा।

Advertisment
Technology News in Hindi WhatsApp Whatsapp new update whatsapp update whatsapp web whatsapp india Mobile Apps Hindi News Mobile Apps News in Hindi whatsapp four device on one time whatsapp india news whatsapp multiple devices
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें