Sri Lanka Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को लेकर सामने आ रही है जहां पर श्रीलंका में बवाल के बीच रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है जहां पर नए राष्ट्रपति बनने तक वे प्रभार संभालेंगे।
चीफ जस्टिस के सामने ली शपथ
आपको बताते चलें कि, श्रीलंका के चीफ जस्टिस के सामने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है. अगले कुछ ही दिनों में नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। बताया जा रहा है कि, उन्हें नियम के अनुसार पद में मिला था लेकिन अब कार्यवाहक की भूमिका निभाएंगे। श्रीलंका के चीफ जस्टिस जयंत जयसूर्या ने उन्हें शपथ दिलाई।
22 जुलाई को होगे नए राष्ट्रपति का चुनाव
आपको बताते चलें कि, आज अंतरिम राष्ट्रपति की घोषणा के बाद 22 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होगे जब तक रानिल कार्यभार संभालेगें। इस खबर को लेकर अभयवर्धने ने बताया कि अब संसद की बैठक शनिवार को होगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सांसदों के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें, ताकि वे राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में भाग ले सकें।