/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/hdfc-1-1.jpg)
बेंगलुरु। (भाषा) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने देशभर के प्रमुख शहरों में मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) की सुविधा शुरू की है। यानी कैश निकालने के लिए आपको एटीएम नहीं जाना होगा, बल्कि एटीएम ही आपके पास आएगा। बैंक ने ग्राहकों को कोविड 19 (Covid-19) संक्रमण के तेजी से फैलने के बीच स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए देश भर में मोबाइल ATM की सुविधा शुरू की है। बैंक ने अभी देशभर के 19 शहरों में 50 लोकेशन पर यह सर्विस शुरू की है।
इन शहरों में मिलेगी मोबाइल एटीएम की सुविधा
एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि एटीएम वैन की सुविधा 19 प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराई गई है. इनमें मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai), हैदराबाद, पुणे (Pune), लखनऊ (Lucknow), दिल्ली (Delhi), लुधियाना जैसे 19 शहर शामिल किए गए हैं। बेंगलुरु ऐसा 25वां शहर है जहां पर बैंक ने इस वर्ष मोबाइल एटीएम मशीन लगाई है। वक्तव्य में बताया गया कि मोबाइल एटीएम से ग्राहक 15 तरह का लेनदेन कर सकेंगे। मोबाइल एटीएम हर स्थान पर एक निश्चित समय के लिए रहेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us