Naxalite News: अब सीजी के मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में नक्सलियों का उत्पात, धमकी भी दी

छत्तीसगढ़ के अरनपुर के बाद नक्सलियों ने मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में जियो कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। पोस्टर लगाया।

Naxalite News: अब सीजी के मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में नक्सलियों का उत्पात, धमकी भी दी

दंतेवाड़ा। Naxalite News छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अरनपुर हमले करने और उसकी जिम्मेदारी लेने के बाद नक्सलियों ने मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में एक और वारदात को अंजाम दिया। यहां जियो कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही पोस्टर लगाते हुए धमकी भी दी है।

यह भी पढ़ें- CG Police Transfer List: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में बदले प्रभार

सीजी के अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में शहीद हुए 10 जवानों की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर Naxalite News नक्सलियों ने लोगों के में दहशत का माहौल बना दिया है। मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में मोबाइल टावर में आग लगाए जाने से आसपास के करीब 8 गांवों में दूरसंचार सेवा ठप पड़ गई है।

दूसरंचार सेवा बंद हो गई

वहीं नक्सलियों द्वारा की जा रही इस तरह की वारदातों से नक्सली Naxalite News प्रभावित गांवों में लोग डरे हुए हैं। दूसरंचार सेवा बंद हो जाने से दूसरे गांवों से भी लोगों का संपर्क कट चुका है। दहशत फैलाने के लिए मोबाइल टावर पर एक पोस्टर लगाते हुए धमकी भरे शब्दों को लिखा गया है।

यह भी पढ़ें- 68th Filmfare Awards 2023 List: गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया भट्ट रही बेस्ट एक्ट्रेस, बधाई दो’ का जलवा बरकरार, यहां देखें किसे क्या मिला अवॉर्ड

जानकारी के मुतबिक 27-28 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 10 से 15 नक्सलियों Naxalite News ने मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव के जियो मोबाइल टावर के पास पहुंचे थे। यहां उन्होंने मोबाइल टावर के को आग के हवाले कर दिया, जिसके मोबाइल सेवाएं पूर्ण रूप से बंद हो गई हैं।

अरनपुर में लैंड माइंस ब्लास्ट के बाद यह घटना

बता दें कि बीते दिन ही Naxalite News नक्सलियों के दरभा डिविज़न के साइनाथ ने प्रेस नोट जारी करते हुए अरनपुर हमले की जिम्मेदारी ली भी थी। पीएलजीए द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे सरकार की कार्रवाईयों का जवाब बताया था। बुधवार 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर में लैंड माइंस ब्लास्ट के बाद अब मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana Last Date: लाड़ली बहना योजना की अंतिम तारीख नजदीक, इस तारीख को रात 9 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article