Kaam Ki Khabar: अब एक क्लिक पर जानें किस अस्पताल में खाली है बेड, मप्र सरकार ने जारी की यह सुविधा -

Kaam Ki Khabar: अब एक क्लिक पर जानें किस अस्पताल में खाली है बेड, मप्र सरकार ने जारी की यह सुविधा

asptal-mein-khali-bed

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में कतारें लगीं हैं। अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं। कई अस्पतालों ने अपने गेट के बाहर फुल होने का बोर्ड भी लटका लिया है। इतना ही नहीं प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स भोपाल ने भी हाल ही में बेड फुल होने का बोर्ड लगा लिया है।

ऐसे में मरीजों को अस्पतालों के बेड खोजने में काफी समस्या का समाना करना पड़ रहा है। अब मप्र सरकार ने एक सुविधजनक सेवा जारी की है। इस सेवा के तहत एक क्लिक में ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी मिल जाएगी।

बता दें कि सरकार ने स्टेट पोर्टल ऑफ कोविड-19 मॉनिटरिंग के लिए पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर अस्पतालों के बेड खाली होने की जानकारी मिल सकेगी। इस पोर्टल की लिंक क्लिक कर अपनी सुविधा अनुसार जानकारी भरें और सर्च करने के बाद रिजल्ट जान सकते हैं|

यह रही लिंक:

आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं कि अस्पताल में बेड खाली है कि नहीं:

अस्पताल में खाली बेड की सूचना

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password