image source- netflix
नई दिल्ली। Netflix लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। अभी हाल ही में कंपनी ने 299 रुपये के नए मोबाइल प्लस प्लान की टेस्टिंग शुरू की है और अब इसी बीच एक नए फीचर की खबर आ रही है। Netflix एक अब नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद दोस्तों के साथ अपने अकाउंट का पासवर्ड शेयर करना मुश्किल हो जाएगा। लगातार हो रही पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है।
Netflix के नए अपडेट से क्या होगा बदलाव?
अभी तक कुछ ऐसा हो रहा है कि एक ही अकाउंट को कई लोग एक्सेस कर रहे हैं, लेकिन नए फीचर के आने के बाद एक बार में एक ही समय पर एक अकाउंट को एक ही डिवाइस (प्लान के अनुसार) पर इस्तेमाल किया जाएगा। Netflix के नए अपडेट के बाद हर बार अकाउंट होल्डर के पास एक मैसेज आएगा जिसमें वेरिफिकेशन पूछा जाएगा।
299 रुपये वाले मोबाइल प्लान की हो रही टेस्टिंग
Netflix के नए मोबाइलप्लस प्लान की टेस्टिंग हो रही है जिसकी कीमत 299 रुपये होगी। नेटफ्लिक्स का यह प्लान 199 रुपये वाले प्लान से काफी अलग है। 199 रुपये वाला प्लान केवल मोबाइल प्लान है लेकिन 299 रुपये वाला प्लान मोबाइलप्लस है यानी इसमें आपको मोबाइल पर तो एक्सेस मिलेगी है। मोबाइल के अलावा आप अपने कंप्यूटर, मैक और मैकबुक पर भी इसे एक्सेस कर सकेंगे। इस प्लान में भी आपको हाई-डिफिनेशन यानी HD वीडियो (720 पिक्सल) देखने को मिलेगा।