भोपाल। प्रदेश में कोरोना अपने प्रचंड रूप में है। रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। अब यह संक्रमण प्रदेश के शहरों तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि गांवों में भी पहुंच गया है। अब सरकार ने भी माना है कि कोरोना संक्रमण गांवों में भी फैल रहा है। सरकार भी गावों में कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में जुट गई है। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की पहली लहर केवल शहरों तक सीमित थी।
अब यह दूसरी लहर गांवों में भी पहुंच गई है। इसकी चेन तोड़ने के लिए ग्रामीणों की सहमति से गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। मंत्री सारंग ने कहा कि बुधवार को सीएम शिवराज सिंह ने कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा है। सारंग ने कहा कि शहरों के बाहर अब तक 19,519 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं।
शहरों के बाहर बनाए गए सेंटर्स…
इनमें 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। यहां बाहर से आने वाले यात्रियों के अलावा गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों को क्वारंटीन और आईसोलेट किया जा रहा है। सारंग ने बताया कि गांवों में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तीन स्तरीय प्लान बनाया गया है। इस प्लान के तहत पंचायत विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसमें बताया जाएगा कि यदि गांव में कोई भी संदिग्ध मरीज मिलता है तो तत्काल रूप से मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग के लिए पंचायत पोर्टल भी चालू किया जा रहा है। बता दें कि अब संक्रमण केवल शहरों तक सीमित नहीं रहा है। गांवों में भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है।