अब कपड़े धुलेंगे चुटकियों में ! ये छोटी सी बाल्टी बन जाएगी Washing Machine, कीमत मात्र...

अब कपड़े धुलेंगे चुटकियों में ! ये छोटी सी बाल्टी बन जाएगी Washing Machine, कीमत मात्र... Now clothes will be washed in a jiffy! This small bucket will become Washing Machine, the price is only... sm

अब कपड़े धुलेंगे चुटकियों में ! ये छोटी सी बाल्टी बन जाएगी Washing Machine, कीमत मात्र...

Portable Washing Machine : गर्मी के सीजन में काफी सारे उपकरणो की आवश्यकता लगने लगती है। इन दिनों में बिना पंखे , एसी , कूलर के रहना बड़ा ही मुश्किल रहता है। गर्मियों के सीजन में कपड़े भी ज्यादा गंदे होते है। ऐसे में एक और मशीन जिसका उपयोग बहुत ज्यादा होता है वह है वाशिंग मशीन , लेकिन ऐसा देखा जाता है की वाशिंग मशीन को हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है। अगर आपके घर में ज्यादा लोग नहीं है तो हम आपको एक एसी डिवाइस के बारें में बताने वाले है जो है कि आसानी से आपके कपड़ों को साफ कर देगी है। ये डिवाइस बिल्कुल बाल्टी की तरह दिखती है। घर में कही भी आसानी से इसे रख कर सकते है। आइए जानते हैं इस पोर्टेबल बाल्टी वॉशिंग मशीन के बारे में...

Portable Washing Machine

ये बाल्टी की तरह दिखने वाली वॉशिंग मशीन 3KG में मिल जाएगी। ये बाल्टी देखने में भले छोटी लगती है फिर भी इसमें 5 से 6 कपड़े एक साथ आ जाते है। इसमें स्पिनर अटैचमेंट भी मिलता है। यही कारण है कि कपड़े भी जल्दी सूख जाते है। प्लग इन करके ये मिनी वॉशिंग मशीन चालू हो जाती है।

Mini Washing Machine Price

इस वॉशिंग मशीन को ड्रायर बास्केट के नाम से भी जाना जाता है। समय बचाने में ये मशीन काफी काम आने वाली है। अगर इस मशीन को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत 5,999 रुपये है। जबकि इसमें मिलने वाले ऑफर्स को प्राप्त करके इसकी कीमत को थोड़ा कम किया जा सकता है। इससे पानी और बिजली दोनों की भी बचत होगी. लोकल मार्केट से भी इसे खरीदा जा सकता है । देखने में भले ही ये बाल्टी की तरह लगे लेकिन काम ये वॉशिंग मशीन की ही तरह करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article