Lalu Prashad Yadav Biopic: अब लालू यादव पर बनने जा रही है फिल्म, राजनीति से लेकर कानून दावपेंच आएगा नजर

अब बिहार राजनीति के दिग्गज चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित बायोपिक बनने जा रही है जिसे निर्देशक प्रकाश झा बना रहे है।

Lalu Prashad Yadav Biopic: अब लालू यादव पर बनने जा रही है फिल्म, राजनीति से लेकर कानून दावपेंच आएगा नजर

Lalu Prashad Yadav Biopic: बॉलीवुड में अब तक कई शख्सियत के जीवन पर कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जा चुकी है वहीं पर अब बिहार राजनीति के दिग्गज चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित बायोपिक बनने जा रही है जिसे निर्देशक प्रकाश झा बना रहे है।

पार्टी ने दी फिल्म बनने की जानकारी

यहां पर लालू प्रसाद यादव की फिल्म को लेकर राष्ट्रीय जनता पार्टी की ओर से जानकारी मिली है। इस फिल्म पर डायरेक्टर प्रकाश झा और उनकी टीम पिछले 5-6 महीनों से काम कर रही है तो वहीं पर फिल्म के अधिकार पूर्व मंत्री के परिवार से ली गई है।

फिल्म में तेजस्वी प्रसाद दिलचस्पी दिखा रहे है वे फिल्म के लिए पैसा लगा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए पैसा दे भी दिया है। इस बात पर प्रकाश झा हंसने लगे थे।

कौन होगा फिल्म का लालू

यहां पर फिल्म में लालू यादव का किरदार कौन निभाएगा इसे लेकर जानकारी नहीं मिली है। फिल्म की कास्टिंग हिंदी सिनेमा से ही होगी। इसके अलावा फिल्म का नाम लालटेन रखा जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है लालटेन है। यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें

JCP Third List: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की तीसरी लिस्‍ट जारी, इन नामों पर लगी मुहर

Top Snowfall Destinations: सर्दियों में ये जगह दिलाएंगी स्वर्ग जैसा आनंद, आज ही घूमने का बनाए प्लान

Diwali Pollution: पटाखों से फैला प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, जानें इससे बचने के उपाय

November Grah Gochar 2023: नवंबर में ये ग्रह मचाएंगे उत्पाद, लाल ग्रह के साथ इनकी बदलेगी चाल, मचेगा धमाल

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article