Ration Shop : बड़ी खुशखबरी! अब नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, राशन दुकानों पर निकाल सकेंगे खाते का पैसा

Ration Shop : बड़ी खुशखबरी! अब नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, राशन दुकानों पर निकाल सकेंगे खाते का पैसा now-banking-facilities-will-be-available-at-rashan-dukan-pds

Ration Shop : बड़ी खुशखबरी! अब नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, राशन दुकानों पर निकाल सकेंगे खाते का पैसा

इंदौर। अब शहर की राशन Ration Shop दुकानें हाईटेक होने जा रही हैं। जिसके बाद शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने वाली हैं। अब लोगों को पैसों के लेनदेन के लिए बार-बार बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आपने अभी तक राशन दुकानों पर घरेलू खाद्य सामग्री मिलने की खबर सुनी होगी लेकिन अब जल्द ही यहां पर आपको बैंक संबंधी काम करने की सुविधा भी दी जाएगी। आपको बता दें इसके लिए अब इन दुकानों से पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली सुविधाएं भी मुहैया करवाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के एजेंट को राशन दुकानों पर बैठाया जाएगा।

आपको बता दें यहां पर कियोस्क के माध्यम से आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने और निकासी की सुविधाएं देंगे। इसके लिए जिले की करीब 11 राशन दुकानों से आवेदन आ चुके हैं। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराने या निकालने दूर.दराज नहीं जाना होगा।

नहीं जाना पड़ेगा बैंक या एटीएम
राशन दुकानों पर बैंकिंग सुविधा शुरू होने से Ration Shop उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। दरअसलए अभी उपभोक्ता एटीएम या बैंक जाकर पैसे निकालते हैँए लेकिन अब राशन दुकान से ही यह सुविधा मिलने पर वे यही से पैसे निकालकर सामान खरीद सकेंगे। साथ ही वह यहां अपने बैंकिंग संबंधित अन्य काम भी करा सकेंगे।

राशन दुकानों पर होगा बीमा -
आपको बता दें राशन दुकानों पर बैंकिंग सुविधाएं तो शुरू होंगी ही साथ ही साथ अब यहां पर स्वाथ्य और गाड़ियों का बीमा भी कराया जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जी हां यहां पर जिन पोस्ट ऑफिस के एजेंटों को बिठाया जाएगा वे ग्राहकों को पैसे निकालकर देने की सुविधा के साथ-साथ गाड़ियों और व्यक्तियों का स्वास्थ्य बीमा भी करेंगे। आपको बता दें एटीएम से सामान्य तौर पर 50 से 100 रूपए की राशि नहीं निकलती है। लेकिन अब ये काम राशन की दुकान पर आसान हो जाएगा। वो इसलिए क्योंकि यहां पर गरीब लोग राशन की खरीदारी करने आते हैं जिससे यहां बैंकिंग सुविधा मिलने से उन्हें परेशानी नहीं होगी।

जल्द शुरू होंगी बैंकिंग सुविधाएं -
जिला खाद्य अधिकारी मीना मालाकार के अनुसार सरकार की मंशानुसार जिले की राशन दुकानों को हाईटेक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले की राशन दुकानों पर जल्द ही बैंकिंग सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। उपभोक्ता यहीं से पैसे निकालकर राशन खरीद सकेंगे। साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। .

इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के मैनेजर कृतिका अरोरा India Post Payment Bank द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार राशन दुकानों पर पोस्ट ऑफिस की इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के एजेंट को बैठाया जाएगा। अभी हमारे पास इसके लिए 11 जगहों के आवेदन आए हैं। जहां जल्द बैंकिंग संबंधित सुविधाएं मिलने लगेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article