Ban on Flights: अब ऑस्ट्रेलिया ने भी लगाई भारतीय हवाई यात्रियों पर रोक, 15 मई तक रहेंगी पाबंदियां

Ban on Flights: अब ऑस्ट्रेलिया ने भी लगाई भारतीय हवाई यात्रियों पर रोक, 15 मई तक रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत से आने वाली फ्लाइट्स (Flights) को रद्द करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से आने वाली सीधी उड़ानों पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। भारत में ‘डबल म्यूटेंट’ (Double Mutant) कोरोना वायरस वैरिएंट के डर के चलते कई देशों ने उड़ानों पर रोक लगा रखी है। वहीं, कई देशों ने भारत में यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.

भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि यह सस्पेंशन कम से कम 15 मई तक जारी रहेगा। खास बात है कि ऑस्ट्रेलिया की वजह से लगाए गए इस ताजा प्रतिबंध के बाद कई नागरिक और बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भारत में अटक गए हैं। अब तक हॉन्गकॉन्ग, ब्रिटेन, दुबई, कनाडा, न्यूजीलैंड और ईरान ने प्रतिबंध लगा दिया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password