NCERT Syllabus: अब मुगल साम्राज्य को नहीं पढेंगे 12वीं के छात्र, NCERT ने बदला सिलेबस

NCERT Syllabus: अब मुगल साम्राज्य को नहीं पढेंगे 12वीं के छात्र, NCERT ने बदला पाठ्यक्रम NCERT Syllabus: Now 12th students will not read the Mughal Empire, NCERT has changed the syllabus

NCERT Syllabus: अब मुगल साम्राज्य को नहीं पढेंगे 12वीं के छात्र, NCERT ने बदला सिलेबस

NCERT Syllabus: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी (NCERT) ने कक्षा 12वीं के इतिहास के सिलेबस में बदलाव किए है। नए सिलेबस में मुगल साम्राज्य से जुड़े चैप्टरों को हटा दिया गया है। यानी अब छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ेंगे।

बता दें कि एनसीईआरटी ने 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए सिलेबस पेश किया है। वहीं अब एनसीईआरटी को मानने वाले सीबीएसई, यूपी समेत सभी राज्य बोर्ड अपने सिलेबस में बदलाव करेंगे। मुख्य तौर पर सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस में बदलाव होगा।

इस चैप्टर को हटाया गया

नए पाठ्यक्रम के अनुसार, एनसीईआरटी ने इतिहास की किताब 'थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II' से मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी)' 'राजाओं और इतिहास' से संबंधित चैप्टरों हटा दिया है।

इतिहास के साथ 12वीं की नागरिक शास्त्र की किताब को भी अपडेट किया गया है। NCERT ने 'विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य' और 'द कोल्ड वॉर एरा' जैसे चैप्टर हटा दिए हैं। इसके अलावा, 'लोकप्रिय आंदोलनों का उदय' और 'एकदलीय प्रभुत्व का युग' चैप्टर भी किताब से हटा दिए गए हैं।

रोचक जानकारी : पुलिस की यूनिफॉर्म में कंधे पर ये रस्सी क्यों बांधी जाती है, जानिए

'औद्योगिक क्रांति' चैप्टर को हटाया गया

एनसीईआरटी ने कक्षा 12वीं के साथ-साथ 10वीं और 11वीं कक्षा के किताबों में बदलाव किए है। कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक 'थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री' से 'सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स', 'संस्कृतियों का टकराव' और 'औद्योगिक क्रांति' जैसे चैप्टर्स हटा दिए गए हैं। इसके अलावा कक्षा 10वीं की किताब 'लोकतांत्रिक राजनीति-II' से 'लोकतंत्र और विविधता', 'लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन', 'लोकतंत्र की चुनौतियां' अध्याय हटा दिए गए हैं।

सभी बोर्ड सिलेबस में करेंगे बदलाव

बता दें कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम का पालन करने वाले सभी बोर्ड नए बदलावों के अनुरूप पाठ्यक्रम में बदलाव करेंगे। उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के नए सिलेबस की पुष्टि की है और कहा है कि यूपी बोर्ड का अपडेटेड सिलेबस 2023-24 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article