Corona Vaccine: अब 12 से 16 साल की उम्र के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

टोरंटो। (एपी) कनाडा के स्वास्थ्य नियामक ने 12 से 16 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए फाइजर के कोविड-19 टीके को अधिकृत किया है। यह जानकारी इस निर्णय के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को दी।अधिकारी ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वह आगामी घोषणा से पहले इसके बारे में बोलने के लिए अधिकृत नहीं था।
Canada authorizes the use of Pfizer's #COVID19 vaccine for children from 12 to 15 age group, the first dose to be allowed for people that young: Reuters quoting Supriya Sharma, a senior adviser at Health Canada
— ANI (@ANI) May 5, 2021
उम्मीद है कि ‘यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ अगले सप्ताह इस आयु के किशोरों के लिए फाइजर के टीके को अधिकृत कर सकता है। इससे अगले स्कूली वर्ष की शुरुआत से पहले इन किशोरों को टीका लगाया जा सकेगा। यह घोषणा ऐसे समय आयी है जब एक महीने पहले ही कंपनी ने पाया था कि उसका टीका कम आयु के बच्चों को भी सुरक्षा प्रदान करता है जो पहले से ही 16 साल और उससे अधिक उम्र के लिए अधिकृत है।
12 से 16 वर्ष के बच्चों को लगेगा टीका
फाइजर ने मार्च के अंत में अमेरिका के 12 से 15 वर्ष के 2,260 स्वयंसेवकों पर किये गए एक अध्ययन के प्रारंभिक नतीजे जारी किए थे। इससे यह पता चला था कि टीका ले चुके किशोरों में किसी में भी कोविड-19 के कोई मामले नहीं थे। एपी अमित नरेशनरेश