November 2023 New Rules: कल से नवंबर महीने की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में नवंबर 2023 के लिए कुछ नियमों में बड़े बदलाव किये गएं है। जिनको जानना आपके लिए बेहद जरुरी है।
क्योंकि आपको इन नियमों के अनुसार होने वाले बदलाव के कारण वित्तीय क्षेत्र से जुड़े कुछ काम जल्द ही निपटाने पड़ेंगे।
इन नियमों में बीमाधारकों के लिए केवाईसी, जीएसटी के नियम , बंद एलआईसी पॉलिसी , शेयर बाजार में लेन-देन ,आयात से जुड़े नियम शामिल हैं।
ये बड़े बदलाव किए जायेंगे
बीमाधारकों के लिए केवाईसी करना जरुरी
नवंबर की शुरुआत में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा बीमाधारकों के लिए नियम में बदलाव किया है।
बता दें कि अब से बीमा धारकों को KYC (KNOW YOUR CUSTOMER) अनिवार्य कर दिया है। यानि केवाईसी नहीं होने पर बीमा कंपनियां खर्च संबंधी दावों को रद्द कर सकती हैं।
जीएसटी के नियमों में बदलाव
एक नवंबर से बड़े कारोबार करने वालों के लिए जीएसटी नियम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। बता दें कारोबारियों को 1 नवंबर से 30 दिनों के अंदर जीएसटी ई-चालान ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक नवंबर से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के कारोबार करने वाले फर्मों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
बंद एलआईसी पॉलिसी शुरू करने का मौका
बता दें कि आप एक नवंबर से भरतीय जीवन बीमा निगम यानि की अपनी बंद पॉलिसी को दोबारा चालू करा सकतें हैं। आपके पास पालिसी को पुनः चालू करने का आज आखिरी मौका है।
आप 31 अक्टूबर तक बिना किसी परेशानी के दोबारा चालू कर सकतें है। आखिरी तारीख निकल जाने के बाद एक नवंबर से आपको पॉलिसी चालू करने में परेशानियों का सामना पड़ सकती है।
शेयर बाजार में महंगा होगा लेन-देन
भारत का सिक्योरिटी मार्केट बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा 20 अक्टूबर को घोषणा की गई थी। इस घोषणा में कहा गया था कि एक नवंबर की से इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में लेन-देन पर शुल्क बढ़ा दिया जाएगा।
एक नवंबर से शेयर बाजार में लेन-देन पर इन्वेस्टर्स कुछ अतिरिक्त पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है। नियम के बदलने से फ्यूचर और ऑप्शंस में ट्रेडिंग करने वाले डीमैट अकाउंट होल्डर्स और इन्वेस्टर्स पर असर हो सकता है।
आयात से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
केंद्र सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के आयात को लेकर घोषणा की थी। बता दें सरकार ने अक्टूबर महीने तक एचएसएन 8741 कैटेगरी के लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आयात पर छूट का एलान किया था।
जिसकी वजह से नवंबर महीने में इससे जुड़े नए नियम लागू हो सकतें हैं। फिलहाल सरकार की ओर से इस बारे में अपडेट जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Arvind Kejriwal: 2 नवंबर को केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका: कैबिनेट मंत्री आतिशी
Rangoli Designs for Diwali: इस दिवाली वास्तु के हिसाब से बनाएं रंगोली, घर में आयेंगी माता लक्ष्मी
Delhi Air Quality: दिवाली से पहले धुंआ-धुआं हुई राजधानी, इन इलाकों में इतनी दर्ज हुई वायु गुणवत्ता
Career Option Tips: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो इन 3 फील्ड में बनाएं करियर, कमाई होगी अच्छी
FinancialChanges2023, NewRegulations, NovemberUpdates, UpdatedRules, November 2023 New Rules, November 2023, Financial New Rules