हाइलाइट्स
-
प्रशासन का दुरुपयोग निष्पक्ष चुनाव में बाधा: नाथ
-
शॉपिंग मॉल निर्माण के 7 साल बाद बीते, नोटिस
-
विधायक ने कहा- परमिशन लेकर किया निर्माण
Congress MLA: छिंदवाड़ा जिले की राजनीति में प्रशासन के नोटिस ने फिर बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से Congress MLA सुनील उइके के परासिया में बने शॉपिंग मॉल पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया है।
इस नोटिस में मॉल में अनुमति से ज्यादा निर्माण करने का जिक्र है। प्रशासन के इस नोटिस के बाद कांग्रेस ने इसे राजनीतिक विद्वेष बताया। विधायक ने कहा कि 7 साल बाद क्यों याद आई।
बता दें कि डोंगर परासिया नगर पालिका की सीएमओ साक्षी वाजपेयी द्वारा मंगलवार को सुनील उइके और भारती उइके के नाम से नोटिस जारी किया गया है।
इस नोटिस में परासिया-छिंदवाड़ा (Chhindwara) मार्ग पर वार्ड 7 में बने शॉपिंग मॉल के निर्माण स्वीकृति से ज्यादा निर्माण करने की बात लिखी गई है।
नोटिस में दी चेतावनी
प्रशासन ने नोटिस में मॉल मालिक को दस्तावेज जल्द पेश करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय पर दस्तावेज न मिलने और स्वीकृति से ज्यादा एरिया में निर्माण मिलने पर जरूरी कार्रवाई होगी।
इस नोटिस के बाद बीजेपी कांग्रेस (Congress MLA) पर हमलावर हो गई है। वहीं कमलनाथ ने इसको लेकर कहा है कि बीजेपी राजनीतिक विद्वेष के कारण इस तरह की हरकत कर रही है।
7 साल से नगर पालिका कहां थी
शॉपिंग मॉल के परमिशन से ज्यादा निर्माण मामले में नोटिस (Chhindwara Congress MLA Notis)के बाद जुन्नारदेव कांग्रेस विधायक (Congress MLA) सुनील उइके ने अपनी प्रितिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि जमीन को 2014 में खरीदा गया था, जो मेरे नाम से पंजीकृत है। परमिशन लेकर निर्माण किया है। वैसे भी 7 साल बाद नगर पालिका को इसकी याद आई।
इससे पहले नगर पालिका कहां थी ? उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग आदिवासियों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कमलेश शाह पर भी काफी दबाव था।
मुझ पर भी कई दिन से दबाव बनाया जा रहा है। हम आदिवासी बिकने वाले नहीं हैं।
कमलेशा शाह पर था दबाव
विधायक (Congress MLA) सुनील उइके ने कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कमलेश शाह पर भी दबाव बनाया गया था।
उनकी पत्नी के नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल के समय की फाइल खोली गई। 10 साल पुरानी फाइल खोली और कहा कि हम तुम्हारी पत्नी के ऊपर कारवाई करेंगे। बीजेपी ने उन्हें डराया तो वह बीजेपी में शामिल हो गए।
कमलनाथ ने कहा ये राजनीति विद्वेष
जुन्नारदेव विधायक को नोटिस (Chhindwara Congress MLA Notis) मिलने पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने अपने X हैंडल पर लिखा कि – बीजेपी की सरकार राजनीतिक विद्वेष से कांग्रेस (Congress MLA) विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है।
विधायक सुनील उइके को जिस तरह से नोटिस दिया है, वह राजनीतिक उद्देश्य से दिया है। इससे पहले विधायक नीलेश उइके के यहां भी छापेमारी की गई थी।
लोकसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले प्रशासन का इस तरह का दुरुपयोग निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा है।
धमकाने का काम कर रही बीजेपी
कमलनाथ (Kamalnath) ने मंगलवार को पांढुर्णा और मोहगांव में जनसभा की। जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार छिंदवाड़ा में डराने-धमकाने का काम कर रही है। आदिवासी विधायक (Congress MLA) पर छापे डाले गए।
उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है। हमें इस परिस्थिति का मुकाबला करना है।
ये खबर भी पढ़ें:Amit Shah Visit Chhindwara: Kamalnath के गढ़ में शाह का रोड शो खत्म, छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे गृहमंत्री
पहले भी हुआ था विरोध
शॉपिंग मॉल मामले में प्रशासन के नोटिस पर छिंदवाड़ा में भाजपा के अंत्योदय प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने कहा कि यह कार्रवाई पहले हो जाना चाहिए थी, जब शॉपिंग मॉल बना था।
उस समय भी इसका विरोध हुआ था। इसके चलते प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है।