CG News: आयुष्मान संचालित 64 अस्पतालों को नोटिस जारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल 'हाउस ड्रेस' खरीदी मामले  में डीईओ को हटाया

CMHO ने 64 अस्पतालों को नोटिस थमाया है। यह नोटिस आयुष्मान संचालित 64 अस्पतालों जारी किया गया है। आयुष्मान संचालित 64 अस्पतालों को नोटिस जारी

CG News: आयुष्मान संचालित 64 अस्पतालों को नोटिस जारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल 'हाउस ड्रेस' खरीदी मामले  में डीईओ को हटाया

बिलासपुर। CMHO ने 64 अस्पतालों को नोटिस थमाया है। यह नोटिस आयुष्मान संचालित 64 अस्पतालों जारी किया गया है। मामले में आयुष्मान योजना के जरिए इलाज कराने वाले मरीजों से पैसे लेने की शिकायत इन अस्पतालों से लगातार ही मिल रही थी। जिसपर आज कार्रवाई की गई है।

आयुष्मान में इलाज के दौरान पैसे लेने का नियम नहीं लेकिन बावजूद इसके मरीजों  के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में उनसे नगद पैसे लिए गए। साथ इनकी कोई रसीद भी उनको उपलब्ध नहीं कराई गई।

स्वामी आत्मानंद स्कूल 'हाउस ड्रेस' खरीदी का मामला

बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल 'हाउस ड्रेस' खरीदी का मामले में डीईओ डीके कौशिक को हटा दिया है। वहीं अब नए डीईओ का प्रभार टीकारमा साहू को दिया गया है। बता दें कि 'हाउस ड्रेस' खरीदी का मामले में डीके कौशिक पर निजी दुकानदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था। राज्य शासन की ओर  से DMF फंड से सी स्मार्ट से ड्रेस खरीदने का आदेश दिया था।

बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल

बिलासपुर। जिले के ओछिनापारा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे वाहन से लकड़ी उतारते नजर आ रहे है। लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। इस संबंध में कोटा BEO विजय टोंद्रे ने शिक्षकों से जवाब मांगा है।

व्यापारी से साढ़े 3 लाख की ठगी

दुर्ग। भिलाई में मलेशियाई करेंसी बदलने के नाम एक व्यापारी से साढ़े 3 लाख रुपए ठग लिए । ठगों ने पहले व्यापारी को असली मलेशियाई नोट दिखाकर उसे झांसे में लिया और बताया कि मलेशियाई करेंसी में एक 50 रुपए के नोट की कीमत  भारतीय करेंसी में 800 रुपए है।

लेकिन बदमाशों के जाने के बाद जब व्यापारी ने बैग को देखा, तो उसमें कागज के टुकड़े मिले। पूरे मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भिलाई में फिर बढ़े डेंगू के मरीज

दुर्ग। भिलाई में डेंगू फिर असर दिखाने लगा है। पिछले कुछ दिनों से दोबारा डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू के चार नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो चुकी है। बीच में कड़ाई से जुर्माना लगाए जाने के बाद लोग जागरूक हुए थे।

लेकिन कुछ दिनों से जुर्माने की कार्रवाई नहीं होने से लोग फिर लापरवाह हो गए हैं, जिसकी वजह से कई जगह फिर से लार्वा भी मिल रहा है। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने बताया कि डेंगू के मरीज जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और बीएसपी प्रबंधन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

ये भी पढ़ें:

2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा

Tiger 3 Trailer: 16 अक्टूबर को ट्रेलर लॉन्च से पहले बोले एक्टर सलमान, क्या रख सकते है फिल्म से उम्मीद

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

Anti-Terror Conference 2023: ‘टेरर फंडिंग-ट्रेंड्स एंड काउंटर मेजर्स’ विषय पर चर्चा, NIA द्वारा आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article