Note Exchange Process: कटे फटे और पुराने नोटों को बदलने के ये है नियम, जानें पूरी प्रक्रिया

Note Exchange Process: भारत सरकार के द्वारा करेंसी नोटों को लेकर अभी तक कई बड़े फैसले हो चुके है। साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद फिर सरकार..

Note Exchange Process: कटे फटे और पुराने नोटों को बदलने के ये है नियम, जानें पूरी प्रक्रिया

Note Exchange Process: भारत सरकार के द्वारा करेंसी नोटों को लेकर अभी तक कई बड़े फैसले हो चुके है। साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद फिर सरकार ने मार्च 2023 में ₹2000 के नोट को भी सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला ले लिया, लेकिन इन सबके बीच में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नोट को लेकर एक अच्छी खबर सुना दी है।

ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: घर की खाली छत पर मोबाइल टावर कैसे लगाएं, जानिए प्रक्रिया और कमाई

कटे-फाटे नोटों को आसानी से बदल सकते हैं

अगर आपके पास भी पुराने नोट हैं तो अब बैंक की तरफ से ग्राहकों को बुला कर नए नोट दिए जा रहे हैं। बैंक ने इस विषय के बारे में जानकारी दी है। बैंक का कहना है की अगर आप भी कटे-फटे नोटों को बदलना चाहते हैं तो आप पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आप पुराने नोटों (old notes) को बदल कर नए सिक्के और नए नोट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: 31 जुलाई को फाइनल हो जाएगा DA Hike, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा मानसून गिफ्ट

किसी भी बैंक में बदल सकते हैं नोट

वही, आरबीआई के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास कटे-फटे नोट हैं और आप उन्‍हें बदलना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक (Bank) में जाकर बदल सकते हैं यानी आपको अपने ही बैंक (Bank) के अपने ही ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है।

अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके नोट को बदलने से इंकार करे तो आप इस बात की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

आयकर विभाग ने NRI को दिया सन्देश, अगर आधार-पैन लिंक नहीं तो इनकम टैक्स रिफंड जारी नही होगा

AIIMS Bhubaneswar: भुवनेश्वर AIIMS में खोली गई ‘धर्मशाला’, इतने बिस्तर के कमरे उपलब्ध

Viral Vieo: रील बनाने के लिए युवक ने मानवता को किया शर्मसार, जानें क्या है पूरा मामला

Today History: विधवा पुनर्विवाह को आज ही के दिन मिली थी कानूनी मान्यता, जानिए आज के दिन हुई अन्य प्रमुख घटनाएं

Maharashtra News: संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने जारी किया नोटिस

note exchange, note exchange new rule, note exchange bank rule, bank new rule, bank new rule on note exchange, rbi new rule, kaise badle fate note 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article