Advertisment

Indian Railway Facts: भारतीय रेलवे की टिकट वितरण से नहीं, इस काम से होती है सर्वाधिक कमाई, जानिए इसके बारे में

भारत के रेल नेटवर्क को दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क का भी दर्जा प्राप्त है। भारतीय रेलवे में 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Indian Railway Facts: भारतीय रेलवे की टिकट वितरण से नहीं, इस काम से होती है सर्वाधिक कमाई, जानिए इसके बारे में

Indian Railways Revenue: भारतीय रेलवे में रोजाना तकरीबन 3 करोड़ लोग सफर करते हैं। यह संख्या कई देशों की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है क्योंकि न्यूजीलैंड हो और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तो आबादी ही 2.75 करोड़ है। इतनी संख्या में रोज भारत में रेलयात्री सफर कर रहे हैं।

Advertisment

दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क

भारत के रेल नेटवर्क को दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क का भी दर्जा प्राप्त है। भारतीय रेलवे में 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इतने सब रिकॉर्ड होने के बाद आपके मन ये सावल जरूर आता होगा कि आखिर रेलवे की इनकम कितनी होगी और रेलवे कहां से सर्वाधिक पैसा कमाता है। तो इन्हीं सब सवालों के जबाब आज आपको मिलेंगे इस रिपोर्ट में।

रेलवे के कमाई के सोर्स

बहुत से लोगों को रेलवे के कमाई के सोर्स पता नहीं होने से वे मानते हैं कि रेलवे टिकट बेचकर सर्वाधिक धन सग्रहण करता है। बल्कि यह आधी सच्चाई है रेलवे टिकट वितरण करके पैसे तो कमाता है लेकिन इसके आलाव भी बहुत सी ऐसी सेवाएं है जिनसे रेलवे को अछ्ची-खासी कमाई होती है।

इन कामों से होती है कमाई

इनमें रेलवे माल ढलाई, प्लेटफार्म पर लगने वाले विज्ञापनों से साथ ही स्टेशनों पर लगने स्टॉल रेलवे करोड़ों रुपए की कमाई करता है। साथ ही रेलवे फिल्मों की शूटिंग के बदले जगह का किराया लेता दिन के हिसाब से जो लाखों में होता है। इसके भी रेलवे की कमाई होती है। वहीं इनसब में रेलवे सबसे ज्यादा पैसा माल ढुलाई से कमाता है।

Advertisment

भारतीय रेलवे ने जारी की रिपोर्ट

भारत सरकार के रेल मंत्रालय की तरफ से रेलवे के कुछ आंकड़ें जारी किए गए है। जिनसे रेलवे की कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। जारी आंकड़ों के मुताबिक रेलवे ने वर्ष 2022-23 में अपनी कमाई का ब्यौरा दिया है।

2.40 लाख करोड़ रुपए है एक साल की कमाई

इसमें सालाना इनकम दर्शायी गई है। रेलवे की साल 2022-23 की रिपोर्ट में भारतीय रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपए का राजस्व मिलना बताया गया है। प्राप्त हुए राजस्त की तुलना अगर पिछले साल से की जाए तो यह करीब 49 हजार करोड़ ज्यादा है यानि कि सीधे पर 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वहीं रेलवे को सबसे अधिक कमाई माल ढुलाई से हुई है इसमें रेलवे ने एक साल में 1.62 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं इसके बाद रेलवे ने टिकट वितरण करके कमाई की है।

पैसेंजर के जरिए 63 हजार करोड़ कमाए

जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ने पैसेंजर के जरिए 63 हजार करोड़ की कमाई की है। साथ ही रेलवे ने अन्य स्त्रोत्रों के जरिए 5 हजार 951 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने विविध सेवा से 8 हजार 440 करोड़ रुपए हुई है। बता दें कि कर्मचारियों के साथ बाकी का खर्च निकालने के बाद बचने वाला पैसा रेलवे के मुनाफे में जाता है। फिर इसी राशि से रेलवे के विकास संबंधी कार्य किए जाते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Don 3 Teaser Video: कंफर्म ! रणवीर ही होगें डॉन 3 के नए डॉन, सामने आया फिल्म का नया टीजर

Asian Champions Trophy 2023: आज भिड़ेंगे भारत-पाक, देखें कब और कहाँ होगा मुकाबला

Gmail New Feature: Gmail के इस फीचर्स से अंग्रेजी लिखना होगा आसान, जानिए इस नए फीचर की पूरी जानकारी

Advertisment

Delhivery: डेल्हीवेरी ने हैवेल्स इंडिया के साथ किया करार, वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन कराएगी मुहैया

indian railway भारतीय रेलवे indian railway facts indian railway earning Indian Railways Revenue भारतीय रेलवे कमाई भारतीय रेलवे तथ्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें