हाइलाइट्स
-
भारत में हर साल 11.50 करोड़ टन सीएंडडी वेस्ट नहीं हो पाता रिसाइकल
-
खुले स्थानों या फिर लैंडफिल में छोड़ने से हवा और पानी हो रहा प्रदूषित
-
भारत सरकार ने नगरीय निकायों को सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट के लिये जारी किये निर्देश
India C&D Waste Challenge: भारत में कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएंडडी) वेस्ट का 77 फीसदी हिस्सा ही रिसाइकल किया जा रहा है।
बाकि 23 फीसदी को खुले स्थानों या फिर लैंडफिल में छोड़ दिया जाता है जोकि वायु और जल को प्रदूषित कर रहा है।
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार देश में हर साल कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (C&D) से जुड़ा करीब 50 करोड़ टन कचरा उत्पन्न होता है।
जबकि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार करीब 38.5 करोड़ टन सीएंडडी वेस्ट (India C&D Waste Challenge) रिसाइकल हो रहा है।
जोकि उत्पन्न हो रहे वेस्ट के 77 फीसदी के बराबर है। इसका मतलब ये हुआ कि 11.5 करोड़ टन सीएंडडी वेस्ट हमारी हवा और पानी में जहर घोल रहा है।
10 सालों में चार गुना तक बढ़ी क्षमता
आवास एवं शहरी कार्य और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की क्षमता में वर्ष 2014 में मात्र 17 प्रतिशत से 2024 में 77 प्रतिशत से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
यानी इन 10 सालों में देश में सीएंडडी वेस्ट (India C&D Waste Challenge) की रीसाइक्लिंग क्षमता में 4 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है।
2020 तक ये थे हालात
सेंटर फॉर साइंस एंड इवारमेंट की एक रिपोर्ट (CSE Report) के अनुसार 2017 तक 53 शहरों में कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट को रीसाइक्लिंग करने के लिए प्लांट स्थापित करने की योजना थी, लेकिन 2020 तक केवल 13 शहरों ने ऐसा किया है।
जबकि यदि निर्माण सामग्री की बात करें तो पत्थर, रेत, लौहा, एल्यूमीनियम और लकड़ी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस कचरे (India C&D Waste Challenge) को रीसाइक्लिंग के बिना ऐसे ही फेंक देना सही नहीं है।
स्वच्छ भारत मिशन में भी सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट को दी है मान्यता
स्वच्छ भारत मिशन ने भी सीएंडडीएस कचरा प्रबंधन की आवश्यकता को मान्यता दी है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए भी सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन (India C&D Waste Challenge) के लिए रैंकिंग के 100 अंकों को दोगुना कर दिया था।
वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग को वेटेज दिया गया। इसका असर यह हुआ कि शहरों को जगह-जगह सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन सिस्टम लगाना पड़ा। इससे इसके रीसाइक्लिंग क्षमता में वृद्धि हुई।
मंत्रालय ने ये दिये शहरी निकायों को निर्देश
आवास एवं शहरी कार्य और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निर्माण क्षेत्र में सीएंडडी कचरे के पुनर्चक्रण और उपयोग पर हालिया प्रगति विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बताया कि सरकार ने सीएंडडी कचरे के कारगर निपटान के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किये हैं।
इसमें सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और शहरी स्थानीय निकायों को प्रत्येक प्रमुख शहर/कस्बे के लिए सीएंडडी वेस्ट (India C&D Waste Challenge) पर डेटा एकत्र करने के लिये कहा है।
साथ ही शुरू में ही सीएंडडी कचरे को अलग-अलग करने को बढ़ावा देने और इसके संग्रहण के लिए संस्थागत तंत्र स्थापित करने की सलाह दी है।
चुनौती अभी और बढेंगी
भारत को वर्ष 2030 तक हर साल लगभग 700-900 मिलियन वर्ग मीटर वाणिज्यिक और आवासीय स्थान बनाने की जरूरत है।
ऐसे में सीएंडडी वेस्ट (India C&D Waste Challenge) और अधिक मात्रा में निकलेगा। जिससे इसकी रीसाइक्लिंग की चुनौतियां भी बढ़ेंगी।