जमशेदपुर को हराकर पांचवें स्थान पर पहुंची नार्थईस्ट की टीम

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

वास्को, 17 जनवरी (भाषा) आशुतोष मेहता और देशोर्न ब्राउन सीनियर के गोल के बूते नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने जीत की पटरी पर लौटते हुए रविवार को यहां के तिलक मैदान पर खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया।

नॉर्थईस्ट युनाइटेड के लिए आशुतोष ने 36वें और ब्राउन ने 61वें मिनट में गोल किए। ये दोनों गोल फेडरिको गालेगो की मदद पर हुआ। जमशेदपुर के लिए एकमात्र गोल पीटर हार्टले ने 89वें मिनट में किया।

नॉर्थईस्ट की पिछले सात मैचों के बाद यह पहली और सत्र की तीसरी जीत है। टीम के 12 मैचों से 15 अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। जमशेदपुर को लगातार तीसरी और सत्र के 12 मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी हैं। टीम अब 13 अंकों के साथ आठवें नंबर पर खिसक गई है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article