Train Cancel: 4 नौतनवा एक्सप्रेस रद्द, गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर चल रहा तीसरी लाइन की कमीशनिंग का कार्य

Nautanwa Express cancel: उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) के गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 4 नौतनवा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

Nautanwa Express cancel

Nautanwa Express cancel

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन कमीशनिंग
  • नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते नौतनवा एक्सप्रेस कैंसिल
  • दो दिन दुर्ग और दो दिन नौतनवा से रहेगी रद्द

Nautanwa Express cancel: उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) के गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संचालित होने वाली या गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 4 नौतनवा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

जानें नौतनवा एक्सप्रेस कब-कब रहेगी कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 18201 (दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस) 24 सितंबर 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 18202 (नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस) 26 सितंबर 2025 को नौतनवा से रवाना होने वाली ट्रेन,
  • गाड़ी संख्या 18205 (दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस) 25 सितंबर 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन,
  • गाड़ी संख्या 18206 (नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस) 27 सितंबर 2025 को नौतनवा से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें:  नवरात्र पर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए रेलवे का तोहफा: 22 सितंबर से 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज, मेमू ट्रेनें भी चलेंगी

भोपाल से रायपुर अब हर दिन सीधी फ्लाइट: इंडिगो के फैसले से यात्रियों को राहत, किराए में कमी की उम्मीद

Bhopal-Raipur Flight: भोपाल (Bhopal) से रायपुर (Raipur) के बीच चलने वाली फ्लाइट (Flight) शनिवार से हर दिन नियमित रूप से उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती थी। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब सातों दिन उड़ान मिलने से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी के बीच सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article