North East Railway Electrify: अब उत्तर पूर्व रेलवे जोन का रेल नेटवर्क हुआ इलेक्ट्रिफाई ! क्या मिलेगा आम यात्रियों को फायदा

भारतीय रेल का उत्तर पूर्व रेलवे (North East Railway) जोन का रेल नेटवर्क पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई हो गए है जिसके साथ ही आज 6 जोन में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम बढ़ गया है।

North East Railway Electrify:  अब उत्तर पूर्व रेलवे जोन का रेल नेटवर्क हुआ इलेक्ट्रिफाई ! क्या मिलेगा आम यात्रियों को फायदा

North East Railway Electrify: भारतीय रेलवे समय -समय पर अपने यात्रियों को खुश करना का प्रयास करती रहती है ऐसी ही एक खबर रेलवे से जुड़ी सामने आई है जहां पर भारतीय रेल का उत्तर पूर्व रेलवे (North East Railway) जोन का रेल नेटवर्क पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई हो गए है जिसके साथ ही आज 6 जोन में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम बढ़ गया है।

रेलवे जोन ने दी जानकारी

यहां पर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनके कुल रेल नेटवर्क का 95 फीसदी इलेक्ट्रिफाई किया जा चुका है और बहुत जल्द वे अपने जोन के रेल नेटवर्क को पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई कर लेंगे। जानकारी की माने तो, पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार में कुल 4125 रूट किलोमीटर के रेल नेटवर्क में 3911 रूट किलोमीटर को इलेक्ट्रिफाई किया जा चुका है। आपको बता दें कि, रेलवे विभाग ने दानापुर, समस्तीपुर, सोनपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और धनबाद रेल डिवीजन 5 मंडल में कुछ जोन को इलेक्ट्रिफाई किया है। कुल 5 में से पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सोनपुर रेल मंडल 100 प्रतिशत विद्युतीकृत किए जा चुके हैं. इनके अलावा, धनबाद रेल मंडल में सिर्फ 10 रूट किमी और दानापुर मंडल में मात्र 33 रूट किमी का ही इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाना बाकी है।

जानिए इस प्लान से क्या मिलेगा यात्रियों को फायदा

आपको बताते चले कि, रेल नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन से यात्रियों को कई जबरदस्त फायदे मिलेंगे. इलेक्ट्रिफिकेशन की वजह से ट्रेनों को डीजल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से चलाया जाएगा। इसके अलावा इससे यात्रियों के सफर में न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि इलेक्ट्रिफिकेशन से ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से वे समय पर अपने गंतव्य पर भी पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article