North Delhi Fire : उत्तरी दिल्ली में एक इमारत की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग

North Delhi Fire : उत्तरी दिल्ली में एक इमारत की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग North Delhi Fire: A massive fire broke out on the fourth floor of a building in North Delhi.

North Delhi Fire : उत्तरी दिल्ली में एक इमारत की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक मकान में सोमवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 10 बजकर 32 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। चौथी मंजिल पर रखे घरेलू सामान और छत में आग लगी और बाद में यह इससे लगे मकान की छत तक भी फैल गई।’’ अधिकारियों को संदेह है कि आग शॉट-सर्किट के कारण लगी होगी। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अग्निशमन विभाग और ज़िला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आग पर जल्द क़ाबू पाएं और यह सुनिश्चित करें कि आग और नहीं फैले, स्थानीय लोगों की मदद करें।’’

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ

पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पंजाबी बस्ती में मदर डेयरी के पास एक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक मकान में आग लग गई थी। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। कलसी ने कहा, ‘‘ जब आग लगी तब चौथी मंजिल पर कोई नहीं था। आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की तीन गाड़ियां, बिजली विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस के कर्मी और एंबुलेंस मौके पर तैनात थी।’’ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के यहां कड़कड़डूमा अदालत परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के कोर्ट रूम में आग लग गई थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग शॉट-सर्किट के कारण लगने का संदेह है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article