Breaking News: पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, धोखाधड़ी के आरोप

Breaking News: पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, धोखाधड़ी के आरोप Non-bailable warrant issued against wife of former foreign minister, allegations of fraud

Breaking News: पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, धोखाधड़ी के आरोप

फर्रुखाबाद। पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louis Khurshid) के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी हुआ है। यह वारंट उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद (Farrukhabad) सीजेएम कोर्ट (CJM Court) ने जारी किया है। लुईस खुर्शीद के साथ एक अन्य नाम भी शामिल है। लुईस खुर्शीद के खिलाफ फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। यह मामला डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट से जुड़ा है। इस मामले में ट्रस्ट की परियोजना निदेशक लुईस के साथ सचिव अतहर फारूखी उर्फ मोहम्मद अतहर भी शामिल हैं। इस मामले में दोनों के खिलाफ फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला...
दरअसल यह मामला करीब 10 साल पुराना बताया जा रहा है। साल 2010 में 30 मार्च को भारत सरकार ने डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (Dr. Jakir Husain Memorial Trust) को 71.50 लाख रुपए दिए थे। ये पैसा दिव्यांगों (Divyang) को उपकरण बांटने में खर्च करने थे। दिव्यांगों को उपकरण बांटने के लिए कैंप लगाए जाने थे। इसके बाद इस मामले में ट्रस्ट पर आरोप है कि कोई भी कैंप नहीं लगाया गया है और न ही दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए हैं। इस मामले की जांच में जानकारी सामने आई थी कि फर्जी मुहरें लगाकर झूठे कैंप दिखाए गए थे।

साल 2017 में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 30 दिसंबर 2019 को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद व ट्रस्ट के सचिव अतहर फारूखी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। इतना ही नहीं कोर्ट से आरोपियों को समन भी जारी किए गए थे। लेकिन कोर्ट में हाजिर न होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाल दिए हैं। अब मुकदमे की अगली सुनवाई 16 अगस्त 2021 को होगी। इस सुनवाई में इस मामले पर बड़ा फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article