हाइलाइट्स
-
22 तक नाम वापसी कर सकेंगे आवेदक
-
11 से दोपहर 3 बजे तक पर्चा भर सकेंगे
-
प्रत्याशियों को जानकारी देने हेल्प डेस्क
CG Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया है।
उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पर्चा भर सकेंगे। प्रत्याशियों को जानकारी देने के लिए अलग से हेल्प डेस्क काउंटर भी खोला गया है।
बता दें कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए काउंटर पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी प्रत्याशियों (CG Loksabha Chunav) को नामांकन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इसमें ये भी बताया जाएगा कि नामांकन फॉर्म के साथ क्या-क्या दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटें रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ और सरगुजा लोकसभा सीट है।
जहां के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।
कलेक्टोरेट में सुरक्षा व्यवस्था
तीसरे चरण के चुनाव (CG Loksabha Chunav) के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसकी तैयारी को लेकर कलेक्टोरेट में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कलेक्टोरेट में वाहनों के साथ ही लोगों की भीड़ को रोकने बैरिकेडिंग की है। बिलासपुर में जिस दिन रैली और जुलूस लेकर प्रत्याशी नामांकन जमा करने जाएंगे, उस दिन रोड को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
वाहनों और भीड़ को रोका जाएगा। नामांकन पत्र जमा करते समय उम्मीदवार केवल पांच लोगों के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे।
केवल 3 वाहनों को एंट्री
पर्चा भरने जाते समय उम्मीदवार (CG Loksabha Chunav) के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में केवल 3 वाहनों की एंट्री ही मिलेगी।
इसको लेकर जानकारी देने माइक लगाए गए हैं। नामांकन कक्ष में घड़ी लगाई गई है। संभावित उम्मीदवारों और लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह बैनर और इंडिकेशन भी लगे हैं।
19 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे नामांकन
भारत निर्वाचन (CG Loksabha Chunav) आयोग ने नाम निर्देशन पत्र की अंतिम तिथि 19 अप्रैल तय की है। इस दौरान अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यादिवस में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे।
बता दें कि पर्चा भरने के लिए उम्मीदवारों (CG Loksabha Chunav) को पांच दिन मिले हैं। 13-14 अप्रैल और 17 अप्रैल को अवकाश है।
जिसमें 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 14 अप्रैल को रविवार और 17 अप्रैल को रामनवमीं का अवकाश है। इस दौरान नामांकन पत्र जमा नहीं हो पाएंगे। इसके बाद फॉर्म की जांच 20 अप्रैल को होगी।
इसके साथ ही 22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तारीख है।