Nokia XR21: नोकिया ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नया फोन मार्केट में उत्तार दिया है। Nokia ने अमेरिका में इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। वहीं, मई में इसे यूके में लॉन्च किया गया था। अब, डिवाइस को कुछ यूरोपीय देशों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च कर दिया गया है।
विदेशों में फोन की कीमत और फीचर्स
Nokia XR21 फोन में 6.49 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। हैंडसेट में 6GB रैम दी गई है। इसमें MIL-STD 810H और IP68 जैसे सर्टिफिकेशन हैं जो इसे एक मजबूत स्मार्टफोन बनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में फोन के एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत AUD 799 (करीब 44,700 रुपये) रखी गई है, जबकि जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और नीदरलैंड में फोन को 599 यूरो (करीब 53,300 रुपये) में पेश किया गया है। फोन केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है।
कैमरा देखें तो फोन में रियर साइड में 64MP का मेन कैमरा मिलता है। यह डुअल कैमरा से लैस है जिसमें सेकंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का लेंस है। रियर में LED फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,800mAh बैटरी दी गई है। जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
फोन के साथ यह मिलेंगा मुफ्त
ऑस्ट्रेलिया में, स्मार्टफोन एक मुफ्त नोकिया वायरलेस स्पीकर 2 और 33W चार्जर के साथ आएगा, जबकि यूरोपीय ग्राहकों को Nokia XR21 की हर खरीद पर Nokia Clarity ईयरबड्स मुफ्त मिलेंगे।
भारत में भी होगा लॉन्च
भारत में फोन को कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें:
CM Seekho Kamao Yojana: “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” में आज से आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रोसेस
MP Election 2023: मिशन 2023 पर कांग्रेस का फोकस, ‘कमलनाथ संदेश’ यात्रा आज से
Kolkata: कोलकाता एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में लगी आग, उठती दिखाई दी आग की लपटें