/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/swdefrhjmk.jpg)
Noida: जरा सोचिए आप जहां रह रहे है, वहां आपसे कहा जाए कि आप ये कपड़े पहन नहीं सकते है। यह जानकर आप चौक गए होंगे कि ये कैसे हो सकता है कि कोई मेरे पहनावे को लेकर नियम बनाएं। कुछ इसी तरह का एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है।
यह भी पढ़ें... Jagannath Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद से जुड़ी रोचक बातें, क्या पता हैं आपको
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के हिमसागर अपार्टमेंट के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने हाल ही में अपने निवासियों के लिए एक फैशन एडवाइजरी जारी की है। जिसमें निवासियों को सार्वजनिक स्थानों पर अपने पहनावे से सावधान रहने के लिए कहा गया है। नोटिस में निवासियों से लुंगी या नाइटी पहनकर अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलने से बचने का आग्रह किया गया है।
नोटिस में लिखा गया है, "आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है कि जब भी आप किसी भी समय समाज में घूमें, तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें ताकि आप किसी को अपने व्यवहार पर आपत्ति करने का मौका न दें। इसलिए सभी से अनुरोध है कि घर में पहनने वाली लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें।"
महिलाएं के नाइटी पहनने से पुरूष असहज
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा कि यह सोसाइटी द्वारा लिया गया एक अच्छा निर्णय है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए, विरोध करने के लिए कुछ भी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने इस फैसले को पुरूष और महिला की सहजता के साथ भी जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं नाइटी पहनती हैं और घूमती हैं, तो यह पुरुषों के लिए असहज होगा और अगर पुरुष लुंगी पहनेंगे तो महिलाओं के लिए भी असहज हो जाएंगे, इसलिए हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें... Greater Noida Society Dresscode: सोसाइटी में बैन हुआ लुंगी और नाइटी ड्रेस, ये कैसा है अजीबोगरीब मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us